Untitled-1 copy copy

उसे जब पहली बार देखी तो
अपना सा लगा
उसे देखकर ख़ुश होना
मानो पंख लग गये
फिर उसका मिलना और
उसकी नज़रें मिलना अपना सा लगा
पहली बार एहसास हुआ कोई अपना हैं
उसकी दोस्ती किसी इबादत से कम नहीं
उसमें प्रेम भरपूर है
ना कोई तकरार है ना कोई छल
सिर्फ एक दूसरे को समझने की आदत
उसका मुझे समझना और मुझे समझाना
अपना सा लगता है
हमेशा मुझे प्रेरित करना,
मार्ग से ना भटकना
प्रोत्साहित करना
अपना सा लगता है
निस्वार्थ प्रेम,ना छल है,और ना ही कोई छलावा
मेरे लिए उसकी दोस्ती इबादत है
श्रम है, पूजा है, विश्वास है
क्योंकि वो अपना सा लगता हैं

आशा चौधरी
दुर्गापुर,बेनाचिती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *