Untitled-1 copy

तुम्हारी पसंद के रंग के काग़ज़ में यादें लपेट कर भेजी हैं …

फ़ुरसत से देखना कभी,  

शायद बचपन के बंद दरवाज़ों की चाभी मिल जाए …

शायद खुल जाए वो दरवाज़ा, जो आम की बगिया तक ले जाए …

देखना ज़रा, आज भी अंबियां वैसे ही पकती हैं…

शायद खुले वो दरवाज़ा जो छत तक ले जाए !  

गौर से सुनना, क्या अभी भी वहां कहानियां और लोरियां गूंजती हैं?

अगर आंगन तक जा पहुंचो तो बचपन की अंगड़ाइयों में खो मत जाना! …

और पीछे वाले कमरे में रखी फ़ोन की घंटी जब शोर मचाये तो ज़ोर से मत भागना… 

फ़र्श मख़मल का हैं और दीवारें पत्थर की…

कहीं कुछ भूल जाओ तो उनसे पूछ लेना;

हर कोने में शायद आज भी सजाई होंगी तुम्हारी हर याद !

अगर कोई दरवाज़ा न खुले तो निराश मत होना …

शायद अब बचपन ने पता बदल लिया हो !

अब वो दरवाजों के पीछे नहीं,  खुले मैदान में खेल रहा हो!

  • सुदाक्षिणा

Suno …https://youtu.be/QQbWLx_MchA

4 thoughts on “सुनो

  1. उम्दा , बेहतरीन
    एहसास की गहराई में डुबती आवाज़
    माता – पिता का आशीर्वाद ।।
    अनंत आशीर्वाद अक्षत सुदक्षिणा 🙌🌺🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *