सुनो विनती हमारी हनुमान जी : गायक – किशोर चतुर्वेदी
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 46
सुनो विनती हमारी हनुमान जी
“संकट मोचन नाम तुम्हारा,
क्यों नहीं संकट हरते।
भक्तों ने है तुमको पुकारा,
कोरोना से डर के।।”
सुनो विनती हमारी हनुमान जी
आए शरण तुम्हारी हनुमान जी
क्यों हमको भुलाए बैठे हो
हमें एक है तुम्हारा ही सहारा
क्यों हमको भुलाए बैठे हो
सुनो विनती ….
बालपन किया सूर्य का निवाला
सुग्रीव को तुम्हीं ने है संभाला
लंकापुरी का तुम्हीं ने तोड़ा ताला
मान रावण का चूर कर डाला
मूर्छा से लक्ष्मण को निकाला
अहिरावण का वध कर डाला
हर संकट को तुमने है टाला
कोई तुमसा नहीं है कोई रखवाला
महावीर औ प्रतापी हनुमान जी
चिरजीवी बलशाली हनुमान जी
क्यों बल को भुलाए बैठे हो
हमें एक है तुम्हारा ही सहारा
क्यों हमको भुलाए बैठे हो
सुनो विनती ….
आज जीव है तुम्हारा दुखियारा
कहीं सूझे नहीं कोई भी किनारा
सारे जग में है छाया अंधियारा
करो अपनी दया का उजियारा
तुम्हें जब जब भक्तों ने पुकारा
दुःख, दोष, त्रास सबसे उबारा
नाम संकट मोचन है तुम्हारा
बेगि हरो प्रभु संकट हमारा
प्रभु राम के सेवक हनुमान जी
हम दास हैं तुम्हारे हनुमान जी
क्यों दास को भुलाए बैठे हो
हमें एक है तुम्हारा ही सहारा
क्यों हमको भुलाए बैठे हो
सुनो विनती ….
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 46 Suno vinti hamari hanuman ji Singer – Kishor Chaturvedi Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar
“Along with this I’ve also recently sung the title song for running serial in &Tv ‘Kahat Hanuman Jai Shree Ram and have also done multiple playback singing and composition for the serial. I was also honoured with the award ‘Uttar Pradesh Sangeet Natak Academy 2020.’ I’m honoured to tell you that I’ve learnt classical music from Late Pandit Ganesh Prasad Mishra Ji, Late Shri KK Kapoor Ji, Professor Kamla Srivastava Ji, learnt Thumri from Pandit Dharmnath Mishra Ji and light music from Late Vinod Chatterjee . – Kishor Chaturvedi