Ek diya pyar ka copy

21 दिन 21 गाने
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत संख्या – 10

गीत – एक दीप प्यार का जलाओ

*’तमसो मा  ज्योतिर्गमय,

तमसो मा  ज्योतिर्गमय,

तमसो मा  ज्योतिर्गमय।*

 फैला है अंधियारा

संकट में जग सारा

एक दिया प्यार का जलाओ

एक दीप प्यार का जलाओ

हारेगा अंधियारा

जीतेगा उजियारा

दीप संकल्प का जलाओ

दीप मन की शक्ति का जलाओ

फैला है अंधियारा

संकट में जग सारा

एक दिया प्यार का जलाओ

एक दीप प्यार का जलाओ

आत्मा की शक्ति है, हम सभी के पास

हम किसी भी हाल में,  हों नहीं उदास

कांटों में खुशियों के फूल खिलाते

दुःख में भी सुख के हम गीत सुनाते

एक दीप धैर्य का जलाओ

एक सुखशांति का जलाओ

कैसी भी हो मुश्किल

 होता सब है मुमकिन

एक दीप आस का जलाओ

एक विश्वास का जलाओ

फैला है अंधियारा

संकट में जग सारा

एक दिया प्यार का जलाओ

एक दीप प्यार का जलाओ

अपने अपने घरों में ,दीप जलाएं

हम सभी हैं एक संग, सबको बताएं

दिग दिगंत में प्रकाश फैलाएं

धरती से अंबर तक जगमगायें

दीप सर्वशक्ति का जलाएं

संकल्प शक्ति का जलाएं

जीवन फिर महकेगा

पहले सा चहकेगा

एक दीप हर्ष का जलाओ

एक उत्कर्ष का जलाओ

फैला है अंधियारा

संकट में जग सारा

एक दिया प्यार का जलाओ

एक दीप प्यार का जलाओ : स्वर – अमिताभ श्रीवास्तव और तुहिना श्रीवास्तव

स्वर – अमिताभ श्रीवास्तव और तुहिना श्रीवास्तव
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *