ओ सजना वहीं परदेस रहो … गायिका – डॉ रंजना अग्रहरि
21 दिन 21 गाने
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत संख्या – 11
ओ सजना वहीं परदेस रहो …
ओ सजना
वहीं परदेश रहो
हम तेरे बिन जी लेंगे
ओ सजना, वहीं परदेश रहो
तुम हो जहां
अभी रहना वहीं
नहीं जाना कहीं,
तुमने किया
हमसे वादा है जो
भूल जाना नहीं,
ओ सजना,
अपना ध्यान रखो
हम अपना खयाल रख लेंगे
ओ सजना
वहीं परदेश रहो
याद तुम्हारी
रहे साथ हमारे
यही क्या कम है,
प्यार तुम्हारा
है अपना सहारा
फिर क्या ग़म है,
ओ सजना,
दिन ये जुदाई के
किसी तरह काट ही लेंगे
ओ सजना
वहीं परदेश रहो
गायिका – डॉ रंजना अग्रहरि
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
मुश्किल घड़ी में गायक कलाकार अपने घर में मोबाइल से रिकॉर्ड करके ये गीत आपके लिए पेश कर रहे हैं… इन्हें आपका प्रोत्साहन चाहिए
धन्यवाद
🙏