कैसे दिल को मना लिया मैंने : गायिका – डॉ राज्यश्री बनर्जी
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 78
कैसे दिल को मना लिया मैंने
“अभी कोरोना का बरपा है कहर दुनियां में
अभी बदला हुआ लगता हर एक मंज़र है,
दिल मचलता है मगर ख़ुद की हिफ़ाज़त के लिए,
अभी घर में ही रहना सबके लिए बेहतर है”
कैसे दिल को मना लिया मैंने
घर में डेरा जमा लिया मैंने
जान जोख़िम में पड़ गई होती
ऐसे ख़ुद को बचा लिया मैंने
अपनी तन्हाइयों से बच बच के
यादों को घर बुला लिया मैंने
बाहर जाने की ज़रूरत क्या है
घर में सामा जुटा लिया मैंने
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 78 Kaise dil ko mana liya maine Singer – Dr Rajyashree Banerjee Lyricist : Ashok Hamrahi Music Director : Kewal Kumar