घर पर रहकर सारे काम निपटाएंगे : गायिका – सीमा गुलवाडी
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 27
घर पर रहकर सारे काम निपटाएंगे
घर पर रहकर सारे काम निपटाएंगे
इंटरनेट का लाभ उठाकर
सारे काम कराएँगे
लॉकऑउट को सफल बनाएंगे
रिक्शा टैक्सी के चक्कर से कुछ दिन है छुटकारा
बॉस की रोज़ रोज़ की किचकिच से भी मिला किनारा
वर्क फ्रॉम होम का अब हम लाभ उठाएंगे
लॉक ऑउट को सफ़ल बनाएंगे
सभी ज़रूरी चीज़ें तो हमको मिल जाती हैं
घर वालों के संग मिलकर अब समय बिताती हैं
फ़ोन वीडियो चैटिंग करके हम बतियाएंगे
लॉक ऑउट को सफ़ल बनाएंगे
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song No. 27 Ghar pe rahke sare kaam niptayenge … Singer: Seema Gulwadi Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar Music Arranger : Anupam Gulwadi