तुम चाहते हो अकेली मिलूँ मैं तुम्हें – प्रज्ञा पांडे

0
Pragya Pandey copy

तुम चाहते हो 

अकेली मिलूं मैं तुम्हें

पर मैं

अकेली नहीं मैं

मेरे पास है

 मेरी तपन  और मेरी आग 

 वर्जनाओं का सिलसिलेवार 

और  बेतरतीब  अतीत 

है मेरे पास ।

जबसे  सभ्यता है  जंगल हैं 

तब से ही मैं हूँ 

और 

 सलीबें हैं मेरे साथ !

मैंने उफ़ नहीं की

मगर बनाती गई हूँ 

आग के कुँए अपने वजूद में

तुमने जाना कि  मौन हूँ

तो

हूँ  मधुर

बेजुबान !

मगर मैं तो मजबूत करती रही हूँ रीढ़। .

  रतजगों 

को ढाला है 

मैंने कवच में

उसी को पहन आउंगी तुमसे मिलने.

अकेली नहीं मैं .


 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *