दुआ कर दुआ कर ख़ुदा से दुआ कर : गायक – उस्ताद इलियास ख़ान
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 74
दुआ कर दुआ कर ख़ुदा से दुआ कर
“जब कोई मुश्किल आए
कोई राह नज़र न आए
दिल कहीं सुकूं न पाए
रहमत में ख़ुदा की आए”
दुआ कर दुआ कर
दुआ कर दुआ कर
ओ बंदे ख़ुदा से दुआ कर दुआ कर
(अज़ान की आवाज़)
ये मुश्किल में सारा जहां है
हमें आसरा-ए- ख़ुदा है
क़फ़स में पड़ी सबकी जां है
ऐ मालिक यही इल्तिज़ा है
करम अपना हम पे अता कर
दुआ कर दुआ कर दुआ कर
ओ बंदे ख़ुदा से दुआ कर
जो करते हैं दिल से इबादत
ख़ुदा की हो उनपे इनायत
है कुदरत भी होती मेहरबां
मिले उनको हर ग़म से राहत
ओ बंदे तू ख़ुद पर वफ़ा कर
दुआ कर दुआ कर दुआ कर
ओ बंदे ख़ुदा से दुआ कर
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 74 Dua kar dua kar khuda se dua kar Singer – Ustad Iliyas Khan Lyricist : Ashok Hamrahi Music Director : Kewal Kumar
लखनऊ और सेनिया घराने से ताल्लुक़ रखने वाले उस्ताद इलियास ख़ान की संगीत की शुरुआती तालीम उस्ताद हबीब अहमद और उस्ताद मासूम अली ख़ान से हासिल हुई, इसके बाद उस्ताद गुलशन भारती से उन्हें संगीत की बारीकियां सीखने का मौका मिला। आकाशवाणी और दूरदर्शन से Approved उस्ताद इलियास ख़ान देश और विदेश में अनेक समरोह और महोत्सव में भीग ले चुके हैं। वर्तमान में वह भातखंडे संगीत संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।