Ye din din hain khushi ke copy

घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने

गीत संख्या – 80

नाम जपो हरि ओम

नाम जपो हरि ओम जपो रे

नाम जपो हरि ओम

दुख निवारक, कष्ट निवारक

नाम जपो हरि ओम जपो रे

नाम जपो हरि ओम जपो रे

नाम जपो हरि ओम

भ्रम के बादल हैं छंट जाते

भय के अंधियारे मिट जाते

मिलती सुख की भोर

जपो रे,

नाम जपो हरि ओम जपो रे

नाम जपो हरि ओम

हरि नाम अब जप ले बंदे

कट जाएंगे सारे फंदे

मन की आंखें खोल

जपो रे

नाम जपो हरि ओम जपो रे

नाम जपो हरि ओम

  • गीतकार – अशोक हमराही

Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 80 Naam japo hari om Singer – Dr Srishti Mathur Lyricist : Ashok Hamrahi Music Director : Kewal Kumar Music Arranger – Anurag Bholiya

संगीत परिवार में जन्मी डॉ सृष्टि माथुर का संगीत के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। आपने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से एम.ए. संगीत गायन में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए पीएचडी तथा नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। आपने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपनी माँ श्रीमती प्रीति माथुर से ग्रहण की। तत्पश्चात जानी-मानी ध्रुपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग और जयपुर घराने की वरिष्ठ गायिका विदुषी प्रो. श्रुति सडोलीकर काटकर से गायन की शिक्षा ग्रहण की। अनेक प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में आपने प्रस्तुतियां दी हैं और श्रोताओं को अपनी कला के जादू से मंत्रमुग्ध किया है। दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘‘गीत गोविंद’’ में आपने अपनी आवाज़ दी है। राजस्थानी कैसेट्स ‘‘हथलेवा’’ और ‘‘पणिहारी’’ भी आपकी आवाज़ के साथ रिलीज़ हुए हैं। आपने हिंदी फीचर फिल्म ‘‘हमने गांधी को मार दिया’’ में भी पार्श्वं गायन किया है तथा अनेक टी.वी. सीरियल्स एवं डाक्यूमेन्ट्रीज़ में अपनी आवाज़ दी है। आप आकाशवाणी की अनुमोदित कलाकार हैं। संगीत कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आपको अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें वर्ष 2013 के लिए ‘‘उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी सम्मान’’ उल्लेखनीय है। आपके अनेक लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और रिसर्च जर्नल्स में प्रकाशित होते रहते हैं। आपकी लिखी एक पुस्तक ‘‘ख़याल गायन में आगरा घराने के उस्ताद फैयाज़ खाँ’’ भी प्रकाशित हो चुकी है। आपको उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षों का शिक्षण अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में आप भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष गायन के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *