Hye bahmaji gagatpita Poster

21 दिन 21 गाने
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत संख्या – 18
श्री ब्रह्मा जी की स्तुति
भजन – हे ब्रह्मा जी जगतपिता…

हे ब्रह्मा जी जगतपिता हे जग के सिर्जनहार

सृष्टि आज संकट में है अब करो कोई उपचार

ज्ञान बुद्धि वेदों के स्वामी

रूप चतुर्भुज अन्तर्यामी

शरण तुम्हारी हम आए हैं

श्रृद्धा भक्ति भाव लाए हैं

त्रिदेवों में नाम तुम्हारा पहले ले संसार

सृष्टि आज संकट में है अब करो कोई उपचार

आदि सृष्टि के तुम निर्माता

तुम ही हो जीवन के दाता

जीव जगत के तुम हो त्राता

एक तुम्हीं हो भाग्य विधाता

तुमसे ही तो है इस जग का अति पावन विस्तार

सृष्टि आज संकट में है अब करो कोई उपचार


गायिका – शिखा भदौरिया (लखनऊ)
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही

शिखा भदौरिया आकाशवाणी और दूरदर्शन की जानी मानी गायिका हैं, उन्होंने गीत – ग़ज़ल – भजन – लोकगीत, हर तरह के गीत गाए हैं।शिखा भदौरिया की भक्तिभाव पूर्ण वाणी में जगतपिता श्री ब्रह्मा जी की स्तुति अवश्य सुनें … पसंद आए तो Like करें … Share करें … और अपने विचार भी लिखें।
धन्यवाद
🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *