संस्मरण : कश्मीर – संतोष श्रीवास्तव

0
20210327_150530

अब वे कैसे कहेंगे ‘पथिक फिर आना”


                     

श्रीनगर से कश्मीरी लेखिका और मेरे श्रीनगर प्रवास के दौरान की मेरी दोस्त चंद्रकला ने लिखा है—” बेटी सना अब बाकायदा कविताएं लिखने लगी है। लेकिन उसकी कविताओं में बस आग ही आग है। बरसों से आतंकवाद से जूझते सुलगते कश्मीर की आग उसकी कलम में समा गई है ।”

मुझे याद है 1983 में जब मैं अपने बड़े भाई मशहूर लेखक विजय वर्मा और बेटे हेमंत के साथ कश्मीर गई थी तो सना हेमंत की ही उम्र की थी ।तब चंद्रकला श्रीनगर के सूचना विभाग का प्रकाशन सेक्शन संभालती थी। मेरी उससे मुलाकात भी उसके कार्यालय में हुई थी। कई बार वो मुझसे मिलने यूथ हॉस्टल आई। श्रीनगर की कई जगह पर हम साथ साथ घूमे। चंद्रकला का पत्र मेरे हाथ में हवा में सूखे पत्ते सा काँप रहा है। लिखती है “कशमीर की सुरम्य वादियों को आतंकवादियों ने खून से रंग डाला है ।कश्मीरी पंडित अपने बरसों पुराने घरों को छोड़ देने पर मजबूर हो जम्मू के कैंपों और अन्य दीगर जगहों पर शरणार्थी बन कर रह रहे हैं। बर्फीली जगह के वासी धूप से चिलचिलाते मैदानों में रहने को अभिशप्त हैं। सना का ब्याह अब तक नहीं हुआ। कहां से लाऊं उसके लिए लड़का? कश्मीरी लड़के आतंकवादी होकर मर रहे हैं। कुछ नहीं बचा है यहां। न वह कॉफी हाउस जहां हम घंटो गपशप करते थे। न वो साहित्यिक गोष्ठियां और न वह माहौल।”
चंद्रकला के पति ने मुझे जैसे बरसो का फासला लांघ श्रीनगर पहुंचा दिया। आज से 24 बरस पहले की यादें जहन में ज्यों की त्यों ऐसी बसी है जैसे कल ही कश्मीर से लौटे हों।

वह मई का महीना था और पत्थरों का शहर जम्मू गर्मी में तप रहा था। मुंबई से जम्मू की लंबी रेल यात्रा के बाद हम 10:00 बजे जम्मूतवी पहुंचे थे और सुबह से ही गर्मी का यह आलम था ।हमें वैसे भी आज का दिन ही यहां गुजारना था ।जम्मू घूमने का प्रोग्राम कश्मीर से वापसी में रखा था और यूथ हॉस्टल में तभी की बुकिंग भी थी इसलिए होटल जैम में रुकने के लिहाज से कमरा बुक कराया और नहा धोकर लंच लेकर यात्रा की थकान उतारने के उद्देश्य से बिस्तर पर जो लेटे तो शाम को ही नींद खुली। सूरज ढल रहा था और सुरमई अंधेरे ने जम्मू शहर को अपनी गिरफ्त में लेना शुरु कर दिया था। तैयार होकर तांगे से हम तफरीह को निकले ।बाजार से गुजरते हुए अखरोट खरीदे कागजी बड़े-बड़े जम्मू का खास मेवा है अखरोट।

मुंबई से रवाना होते हुए कई लोगों ने फरमाइश की थी कि अखरोट ,काला राजमा और गुच्छी ले आना। गुच्छी मशरूम की एक जाति है जो बहुत महंगा और बहुत स्वादिष्ट होता है ।बाजार से हम जम्मू ब्रिज गए। रात गहराने लगी थी। सोचा यूथ हॉस्टल ढूंढ लें। कश्मीर से लौटने पर आसानी होगी। समय की बचत होगी। जो पता हमारे पास था तांगे से वहां तक पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। जम्मू की सड़कें मद्धम रोशनी में पिली आभा बिखेर रही थी। गझिन हरियाली के बीच संकरी सी ऊंची चढ़ाई वाली सड़क पर चलते हुए घोड़े की चाल धीमी पड़ गई थी ।जहां तांगा रुका वह अंधेरे में डूबी एक पुरानी इमारत थी। तांगे से उतर हमने गेट पार किया ।बड़ा ही रहस्यमय और कुछ कुछ डरावना सा माहौल था। शहर से इतनी दूर इस सन्नाटे में कैसे रुकेंगे भला? फिर भी दरवाजे पर दस्तक दी। बार बार

दस्तक देने के करीब 5 मिनट बाद दरवाजा खुला। मेरी चीख निकलते-निकलते रुकी ।हेमंत डर कर मुझसे चिपट गया था ।सामने धोती बंडी में , सफेद लंबी दाढ़ी और कंधे तक लंबे सफेद बालों वाला आदमी लालटेन को कान् तक उठाए खड़ा था। भारी आवाज में उसने पूछा
” कौन है आप ?क्या चाहिए?”
विजय भाई ने हिम्मत की ।
“टूरिस्ट है ।यूथ हॉस्टल यही है न?
“नहीं यहां कोई हॉस्टल वॉस्टल नहीं है।” उसने अपनी लाल-लाल आंखे हम पर गड़ा दी ।मैं तो हेमंत को लेकर तांगे में जा बैठी। विजय भाई थोड़ी देर पूछताछ करते रहे फिर लौट आए होटल लौटते हुए हम विश्वास न होते हुए भी यह विश्वास करते रहे कि वह जिंदा इंसान नहीं था। भूत ही था ।बिस्तर पर नींद आने तक यह एहसास हम पर हावी रहा।

जम्मू कश्मीर राज्य की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर जाने वाली बस में बैठते ही यूं लगा जैसे पहले भी इस सड़क से गुजर चुकी हूं और कश्मीर घाटी में बसे श्रीनगर को देख चुकी हूं। श्रीनगर के दोनों तरफ बहने वाली झेलम नदी जैसे आहिस्ता-आहिस्ता आंखों के सामने से बहने लगी। उस बहाव में कितना कुछ तिरता चला गया ।पहाड़ों के अंधे मोड, टेसू और साल के जंगल ,कहीं-कहीं पीपल भी ।अरे यह तो मंडला से जबलपुर जाने वाली चिरपरिचित राई घाटी वाला रास्ता लग रहा है ।5 किलोमीटर के बाद हिमालय की वनस्पतियां दिखनी शुरू हुई। ठंडक भी शुरू हो चुकी थी। दाहिने ओर उनके ऊंचे सीधे तराशे हुए सिलिका स्टोन वाले हल्के पीले पहाड़ थे और बाई ओर टेसू का जंगल ।

करीब 11:00 बजे हम मांड पहुंचे। छोटा सा पहाड़ी गांव है मांड। चाय की दुकानें , गरम पकौड़ियां ।देखते ही देखते पकौड़ियों की थाली खाली हो गई। गरमागरम चाय ने ठंड में सुकून दिया ।लेकिन तब तक तेज हवाएं शुरू हो चुकी थी और बस में बैठते ही पानी बरसने लगा ।बरसते पानी का मजा ही कुछ और था। बटोट तक काफी बारिश हुई ।बटोट में हमने लंच लिया ।बारिश अब थम चुकी थी और सामने पहाड़ों पर बर्फ नजर आ रही थी। एक जगह ड्राइवर ने अचानक बस रोक दी ।देखा एक ट्रक पहाड़ से टकराकर टेढ़ा पड़ा था ।सभी यात्री उतर उतर कर उस ओर बढ़ने लगे ।उतरते ही मेरी नजर ठिठक गई ।पहाड़ पर बर्फ और नीचे घाटी तक फैला लंबा ग्लेशियर नजर आया ।बर्फ पर ठहरे बादल पड़ाव सा डाले थे। बस का रास्ता बिल्कुल यू शेप का था। यूं लगता जैसे बस वही वही चक्कर काट रही है ।पटनीटॉप आते-आते बारिश एकदम गायब हो चुकी थी लेकिन ठंड और अधिक बढ़ चुकी थी। पटनीटॉप में हम लगभग आधा घंटे रुके ।देवदार और चीड़ का घना जंगल टूर डाक बंगला….. इस डाक बंगले में रमेश 2 महीने वेद राही, रेहाना सुल्तान और प्रेम पर्वत फिल्म की पूरी टीम के साथ रुके थे ।रमेश ने प्रेम पर्वत में 2 मिनट का अभिनय किया था और फिल्म के सह-निर्देशक भी थे ।
जवाहर टनल हिंदुस्तान की सबसे लंबी टनल है ।लगभग 4 किलोमीटर लंबी टनल में प्रवेश करते ही हमें अंधेरे ने घेर लिया। जब आंखें अंधेरे कि अभ्यस्त हुई तो देखा बिजली के हंडे जगह-जगह उजाला फैला रहे थे। झर झर की आवाज ने मुझे चौंका दिया। खिड़की के बाहर हंडों के उजाले में देखा टनल की चट्टानी छत से पानी रिस रहा था ।बर्फबारी के समय कभी कभी इतनी बर्फ गिरती कि टनल के अंदर 


जाने और बाहर निकलने का मार्ग बर्फ से ढँक जाता है और यात्री टनल में फंस जाते हैं।
काजू पेट में बस रुकते ही इतनी देर से रुकी चाय की तलब जाग उठी। चाय नाश्ते के बाद हमने अखरोट खरीदे जिन्हें खाते हुए रास्ता आसानी से कट गया ।यही अखरोट के बगीचे भी थे ।पेड़ों पर हरे हरे अखरोट लगे थे ।नीचे तराई में गोल कटे कटे से सीढीदार खेत थे। जिनके चारों ओर भेड़े चर रही थी। कहीं कहीं बंजारों के खेमे भी नजर आए ।
बानिहाल पास आते ही विजय भाई बताने लगे कि लगे कि जब वे पीस कोर कैंप के कोऑर्डिनेटर बन कर कश्मीर आए थे तो यहां एक दिन रुक कर अपने अमेरिकन साथियों के साथ उन्होंने बानिहाल के बहते चश्मे में नाव खुद चलाई थी ।बहाव इस वक्त भी मुझे तेज लग रहा था ।नौका उलट जाने का खतरा बना रहता है। बानिहाल पास से श्रीनगर तक खूब अनार के पेड़ मिले और झरने इतने कि हेमंत गिनता रहा …….35 तक।

श्रीनगर पहुंचते ही मुझे लगा जैसे जन्नत में आ गए हो। उस खूबसूरत शहर में कदम रखते ही बरखा की बूंदों ने ठंडक में और इजाफा कर दिया था। हेमंत हथेलियों में बूंदों को दबोचने की कोशिश में उछल रहा था। हमारी योजना यूथ हॉस्टल में ही रुकने की थी पर जिस से भी पूछते यूथ हॉस्टल कहां है वही अनभिज्ञता की मुद्रा में सिर हिला देता ।शाम हो चली थी और जम्मू के तपते मौसम के बाद एकदम बर्फीली ठंडक बिस्तर में दुबक जाने की चाह जगा रही थी ।इसलिए बस अड्डे के नजदीक होटल सगीना में रात भर के लिए पनाह ली। होटल वाला कांगड़ी और चाय साथ साथ कमरे में रख गया ।बारिश ने जोर पकड़ लिया था। गर्म चाय और कांगड़ी की आंच से बड़ी राहत महसूस हुई। 


सुबह सगीना में ही चाय नाश्ता लेकर हम यूथ होस्टल में शिफ्ट हुए ।रह रह कर होती बारिश ने तंग कर डाला था ।ठंड इतनी कि दो स्वेटर शॉल के बावजूद भी बदन काँप रहा था। चाय वाला कश्मीरी लड़का अफ़सोस कर रहा था कि इस खराब मौसम के कारण कश्मीर को बहुत नुकसान हुआ है। हम लोग भी दुखी थे। ऐसे में कैसे घूमेंगे ।जरा बारिश कमजोर हुई तो हिम्मत करके स्कूटर लिया और डल गेट आ गए। डल श्रीनगर के पूर्व में शहर का दिल कही जाने वाली बेहद खूबसूरत झील है। जो श्री धारा पर्वत की घाटी में है। 8 किलोमीटर लंबी 4 किलो मीटर चौड़ी झील के चार भागों को गगरी नल, लोकुटदल ,बोहाल और नगीन कहते हैं। लोकुटदल और बोहाल के बीच में रूपलंक और सोनालंक नाम के ग्लेशियर भी है ।रूपलंक को चार चिनारी भी कहा जाता है ।नगीन लेक नगीने की तरह डल को सजाए है ।यह सबसे सुंदर और सबसे छोटी झील कही जाती है ।डल के पानी में नगीन लेक अलग से दिखाई देती है। कुछ सांवली सी….
डल लेक में शिकारा लेने के लिए जब हम किनारे की ओर बढ़े तो देखा कि सारे शिकारे हाउसबोट सूने पड़े थे ।सब पर टु लेट का बोर्ड लगा था। उदास तन्हा झील में उदास उदास शिकारे। एक शिकारे वाले ने हमें देखते ही फौरन आ घेरा। उसकी देखा देखी अन्य शिकारे वाले भी आकर मोलभाव करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने इतने रेट घटा दिए कि हम ताज्जुब करने लगे। वह हमें आधे दामों में नेहरू पार्क तक ले जाने को तैयार था ।शिकारे पर बैठते ही वह हमें पटाने लगा कि साहब डेढ़ दो घंटे आपको डल झील में घुमाएंगे। जैसे तैसे सौदा तय हुआ। शिकारे में हम तीनों आराम से तकियों के सहारे टिक कर बैठ

गए। विजय भाई तो अखरोट खाने में व्यस्त थे और हेमंत झील में हाथ डाले लहरे बना रहा था। शिकारे वाले ने अपना नाम रज़्ज़ाक बताया और शिकारे का न्यू अशोका। रज्जाक बताने लगा… ” मेम साब ये सामने कर्णसिंह की कोठी है और यह पहाड़ पर पीछे अकबर का किला ।इस तरफ सबसे ऊंचा शंकराचार्य का मंदिर है। यह स्विमिंग बोट है और इधर वोटर स्कीइंग करते हैं ।एक मिनट का दस रुपिया लगता है। ये सामने दो पहाड़ जहाँ जुड़ते हैं वह पंच सितारा होटल है और वह जो दो स्पेशल शिकारे खड़े हैं उनमें इंदिरा गांधी आकर रूकती है।जब वो रुकती है तो शिकारा मैं चलाता हूं।” फिर एकाएक शिकारा रोककर उसने एक वाटर लिली का फूल तोड़ कर मुझे दिया।


शिकारे में रज़्ज़ाक के बेटे की छोटी-छोटी पतवारें थी। हेमंत ने उन पतवारों से शिकारा चलाया और छोटी सी टोपी भी पहनी। रज्जाक ने हमारे कैमरे से ढेर सारी तस्वीरें खींची फिर एक जगह बेंत के झुरमुट में शिकारा रोक कर हमें चाय बनाकर पिलाई और बिस्किट भी खिलाए। उसकी बीवी न जाने कहां से नाव खेती आई और शिकारे के नजदीक नाव खड़ी कर हमें फूलों के गुच्छे भेंट किए ।वह बहुत खूबसूरत थी। और उससे भी सुंदर उन दोनों का मेहमान नवाजी का तरीका। रज़्ज़ाक हमें खुले दिल से घुमा रहा था। उसने नगीन लेक भी घुमाई।वहां शिकारों पर सजी कपड़े, फूल ,राशन आदि की दुकानें थी ।यानि कि तैरता बाजार। फूलों से भरी नौकाओं पर फूल जैसी सुंदर कश्मीरी औरतें गहरे रंग के फिरन और कश्मीरी जेवरों से लदी पर्यटकों को फूल बेचती हैं। झील में तैरते बगीचों में उगी सब्जियां थी। कमल की डंडी जिसे कमल ककड़ी या नदरु कहते हैं यहां खूब पसंद की जाती है। झील के किनारे एक विशेष प्रकार की घास भी उगती है जिसकी चटाइयां बनाकर उन पर मिटटी बिछाकर झील की सतह पर तैरा दिया जाता है और उस पर खेती की जाती है ।वैसे डल के किनारे हब्बाकदल और माइसमां में भी बाजार है ।इन बाजारों की तंग गलियों में कश्मीरी ,डोगरी ,उर्दू ,पंजाबी के कवि और शायर रहते हैं। पिछली बार विजय भाई जब श्रीनगर आए थे तो उनके साथ शिकारे में बैठकर दूर-दूर तक घूमते हुए कविताएं, गजले सुनना सुनाना उनका शगल था ।मेरा भी मन था उन सब से मिलने का ।रज्जाक मियां की आवभगत ने मन को गहरे छू लिया था। बेंतों के दरख्तों से निकलकर शिकारा नेहरू पार्क की ओर मुड़ गया ।मै झील के गहरे पानी से ऊपर तैरती आती नन्ही-नन्ही मछलियों और हरी हरी आबी घास को देख रही थी ।अचानक आसमान से मोर जैसे चटकीले रंगों वाले किंगफिशर ने झील की सतह पर पर फड़फड़ाए और पलक झपकते ही मछली उस की चोंच में थी ।रजजाक ने बताया कि जब बर्फ गिरने का मौसम आता है तो डल पर सफेद काले पंखों वाला परिंदों का झुंड मंडराता है और शीना प्यतो प्यतो की आवाज निकालकर बर्फ को बुलाता है। कश्मीर की पहली बर्फबारी एक उत्सव की तरह मनाई जाती है। खुदा का करम मानते हैं उसे।
नेहरू पार्क आ गया था ।रज्जाक ने शिकारा किनारे लगाया ।चिनारों से घिरे छोटे से बगीचे में टूम और ऊपर रेस्टोरेंट है ।पतझड़ के मौसम में जब चिनार के पत्ते गिरते हैं तो सड़के उसके लाल पत्तों से अंट जाती हैं। इन पत्तों को जलाकर ,सान कर उससे कोयला बनाते हैं। नेहरू पार्क में ठंड ने दबोच सा लिया था। शिकारे में बैठते ही रज्जाक ने कंबल और कांगड़ी दी।कांगड़ी में चिनार के पत्तों से बने कोयले ही 

सुलग रहे थे। सुलगते चिनार की महक ने ठंड को ठिठका दिया था।
डल गेट से हमने रेस्तरां के लिए स्कूटर लिया और डिनर के बाद यूथ हॉस्टल लौट आए। यूनिवर्सिटी गेट से ही बारिश शुरु हो गई थी। हेमंत उँघने लगा था। हम दोनों भी थक चुके थे। कमरे की खिड़कियों से कँटीली हवा बदन में चुभी भी जा रही थी ।खिड़की बंद कर कांगड़ी नजदीक रख ली ।थोड़ी देर में नींद ने आ घेरा। 
यूथ हॉस्टल से निकलते ही एक बाबा जी पीछे लग गए कि आप भले ही खरीदी न करें पर शॉल इंपोरियम जरुर देखें ।अपनी कार से उन्होंने लाल चौक में स्थित कश्यप शॉल एंपोरियम हमें भिजवाया ।सचमुच बेहतरीन कढ़ाई वाले शॉल, प्योर सिल्क की साड़ियां बहुत खूबसूरत और उम्दा किस्म की थी। मैंने एक शॉल अम्मा के लिए और अपने लिए साड़ी खरीदी। एंपोरियम के मालिक ने हमें कश्मीरी चाय पिलाई जिसमें दूध नहीं पड़ता ,केशर और गरम मसाले से बनाई जाती है।

एंपोरियम से निकलकर हम निशात बाग आए। पहले चाय पीकर खुद को ताजादम किया फिर बाग़ घूमा। बाग क्या था मुगल स्थापत्य और कला का मानो जीता जागता नमूना था ।पीछे जबरवान पर्वत एक खूबसूरत मुसाफिर की तरह निशात बाग के विस्तृत ह्रदय पटल पर मानो उतरना ही चाह रहा हो। निशात बाग से यह नजारा तब और भी मनोहारी लगा जब बर्फ ढकी पीर पंजाल पर्वत की चोटियां दिखाई दी। निशात बाग के चिनार वृक्ष मुगलों के जमाने में पर्शिया से मंगवाए गए थे। निशात बाग का डिजाइन 1633 में मलिका नूरजहां के भाई आसिफ खान ने बनाया था। बाग में जबरवान् पर्वत की सिलसिलेवार ऊंचाई के अनुसार निर्मित चौड़ी चौड़ी सीढ़ियों से झरता हुआ प्रभात अद्भुत संसार रच रहा था। इस प्रपात में डल लेक से ही पानी पंप होकर आता है। डल पर तैरते रंग-बिरंगे शिकारे यहां से किसी चित्रकार द्वारा बनाए चित्र से लग रहे थे ।जो फलक तक रचे चले गए थे ।कश्मीर में फूलों की क्या कमी ।और फिर मुगलिया उद्यान….. विलासी मुगल शासक कबूतर, फूल और सुंदर स्त्रियों को अपने से दूर रखते ही नहीं थे। फिर भी तमाम फूलों से लदे इस बाग में मुझे सबसे अधिक मोहा नीली पंखुड़ियों वाले मजारपोश और गहरी लाल पंखुड़ियों वाले लालपोश के फूलों ने। बाग के माली ने बताया कि मजार पोश हम खुद लगाते हैं पर लालपोश अपने आप होता है। बार-बार उखाड़ना पड़ता है। वरना जंगल का जंगल घेर ले।
कैमरामैन लगातार जिद कर रहा था कि मैं कश्मीरी पोशाक में अपनी एक तस्वीर खिंचवा लूँ। माली की संगमरमर सी बुर्राक बेहद हसीन बीवी ने कैमरामैन से पोशाक और जेवर लेकर मुझे कश्मीरी बना दिया था। मैंने मजारपोश की क्यारियों के पास खड़े हो तस्वीर उतरवाई।
चश्म– ए– शाही भी एक उम्दा मुगलिया उद्यान है। निशात बाग के मुकाबले काफी छोटा। बादशाह जहांगीर के द्वारा बनाई गई इस उद्यान की योजना 1632 में शाहजहां के हाथों साकार हुई। यूं पिता के स्वप्न को शाहजहां ने पूरा किया। जो खुद बेहतरीन इमारतों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। चश्म– ए–शाही तक जाने वाली सड़क दोनों ओर आच्छादित सघन दरख़्तों के मंडप से ढँक सी गई है। लेकिन जहांगीर से भी पहले अकबर ने कश्मीर में सबसे पहला मुगलिया बाग डल लेक के उस पार नसीम बाग नाम से बनवाया ।नसीम यानी तड़के सुबह की ताजी स्वच्छ हवा ।

जहांगीर ने कश्मीर का सबसे खूबसूरत उद्यान बल्कि सुंदरता के खजाने का हीरा शालीमार उद्यान अपनी बेगम नूरजहां के लिए 1619 में बनवाया था जो आज भी जस का तस है। सदियां गुजर गई पर जहांगीर के प्यार की निशानी शालीमार उतना ही खूबसूरत है जितना तब रहा होगा। यह उद्यान 539 बाई 132 मीटर लंबा चौड़ा चार छतों वाला भव्य उद्यान है। यहां नहर का पानी पूरे बाग को सींचता है और पॉलिश्ड पत्थरों पर से बहता हुआ शालीमार में छलछलाता रहता है। यह पानी हरहखन से आता है । प्राचीन काल में हखन में अमृत शोधकर्ता नागार्जुन रहा करते थे। इतिहास में जो कुछ दर्ज़ है उससे कहीं अधिक जानते होंगे यहां के ऊंचे सघन चिनार के दरख्त, यहां के फव्वारे लेकिन हमें तो बस इतिहास ही बताता है ।शालीमार के जिन धूल कणो पर कभी शाही रूपसियों के कोमल चरण पड़े होंगे, अब वहां पर्यटकों के भारी भारी जूतों की आवाज ही है। कहते हैं पहले शालीमार का निर्माण श्रीनगर बसाने वाले राजा प्रवरसेन द्वितीय ने किया था फिर उसी के भग्नावशेषों पर जहांगीर ने इसे बनवाया।

शालीमार के झरने फव्वारे कुछ कहते से लगते हैं। नूरजहां के प्यार में न्योछावर जहांगीर ने स्वतंत्र बहते जल को बांध बूँधकर नर्तकी का रुप दिया और फव्वारों में ढाला। थिरकते जल की धारा आकाश को छूने की कोशिश में असफल हो जब काले पत्थर की शिला पर गिरती है तो क्यारियों के फूल सिहर उठते हैं। जब जहांगीर यहां सैर करने अंतःपुर को साथ लेकर आते थे तो शालीमार का सबसे खूबसूरत हिस्सा सिर्फ उनके और नूरजहां की सैर के लिए होता था। बाकि के तीन हिस्से साधारण लोगों के लिए ।शालीमार के भीतर विचरते हुए मुझे लगा जैसे वहां का पत्ता पत्ता ,फूल फूल ,अतृप्त मादकता लिए झूम रहा है ।
तमाम उद्यानों की सैर के बाद हम पैदल ही डल के किनारे किनारे टहलते रहे ।झील की लहरों पर हरमुख पर्वत का डोलता अक्स कभी गायब हो जाता कभी उभर आता ।किनारे लगे कमल के फूलों पर लहरों से छिटके जलबिंदु मोती से चमक रहे थे ।शिकारे कल की बनिस्बत आज पर्यटको को सैर कराने में ज्यादा संख्या में जुटे थे। नीले आकाश पर कभी बादलों के टुकडे तैरते तो कभी मुर्गाबियों के झुंड ।…….कहीं से सिंकते भुट्टो की आ रही महक से हेमंत मचल उठा था” दादा भुट्टा” और विजय भाई तुरंत उसका हाथ पकड़ महक की दिशा में चल पड़े थे।
सुबह विजय भाई के लेखक मित्र आनंद हमें सूचना विभाग और यूनिवर्सिटी की सैर कराने के लिए आ गए ।आनंद को मैंने लगभग नहीं पढ़ा था पर उन्होंने मुझे धर्मयुग, सारिका में पढ़ा था और मेरे नाम से परिचित थे। लिहाजा सारे रास्ते मुंबई दिल्ली के साहित्य समाज पर चर्चा ,तुलना होती रही ।उनकी सूचना विभाग से योजना नामक विभागीय पत्रिका निकलती थी। यही मेरी चंद्रकला से पहचान हुई थी ।पहली ही मुलाकात में इस कश्मीरी लेखिका की मेहमान नवाजी और शिष्टता ने मेरा मन मोह लिया था। फिर हम साथ-साथ यूनिवर्सिटी की सैर पर गए थे। पिंजरे से छूटे हिरण की तरह वह फुर्ती से हमें यूनिवर्सिटी घुमा रही थी।
” मैंने पोस्ट ग्रेजुएट यहीं से किया है। यह यहां का परिसर है। यह कैंटीन। यहां से परिसर पार कर तमाम बड़े बड़े क्लासरूम विभागीय कक्ष सिलसिलेवार है ।”
मेरा ध्यान हिंदी विभाग ने अपनी ओर खींचा। वहां के हिंदी अध्यक्ष मिस्टर कश्यप थे जिन्होंने आगे बढ़ कर हमारा स्वागत किया। और कश्मीरी कहवा पिलाया। कहवा केशर बादाम आदि के सम्मिश्रण से बना 7
एक ऐसा पेय है जिसे पीकर बदन में बर्फबारी से जूझने की गर्मी आ जाती है ।
“यूनिवर्सिटी आई हो तो हजरत बल भी देख लो। नजदीक ही है “
चंद्रकला के प्रस्ताव का समर्थन आनंद ने भी किया। लिहाजा हम यूनिवर्सिटी से हजरत बल आ गए। हजरत बल मोहम्मद हजरत बल की दरगाह है जिनका पवित्र बाल इस दरगाह की पहली मंजिल के कक्ष में रखा है और विशेष मौके पर ही वह बाल शीशे के चौकोर चांदी के नक्काशीदार बक्से में से आम दर्शनार्थियों को दिखाया जाता है। बहुत पहले जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री थे तब ये पवित्र बाल गुम गया था ।शास्त्री जी ने ही विशेष खोजी दस्तों की सहायता से वह बाल खोज निकाला था। हजरत बल डल के पश्चिमी किनारे पर है। सफेद संगमरमर से बनी दरगाह तक पहुंचाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर खाने पीने की चीजों, फूलों की चादर आदि का बाजार है। मछली गोश्त के बड़े-बड़े टुकडे नारंगी रंग के मसाले से लिपटे भुने सिके रखे थे। जिन की गंध मेरी बर्दाश्त के बाहर थी ।गंध नसीम बाग आने तक मेरे साथ साथ बनी रही ।चंद्रकला कौल भी कश्मीरी ब्राह्मण है। शाकाहारी है ।इन जगहों पर शाकाहारियों की बड़ी मुसीबत हो जाती है।

कॉफी हाउस में आनंद और चंद्रकला के साथ बीता वह एक घंटा बहुत सार्थक था। आनंद का तर्क था कि” जब देश आजाद हुआ उसके तुरंत बाद कश्मीर में कबाइली आक्रमण शुरू हो गए। उसके विरुद्ध सरकार कोई कठोर कदम क्यों नहीं उठाती?”
“कश्मीर का इतिहास हमारी सांस्कृतिक विरासत है ।भौगोलिक परिवेश ने कितने रूप बदले। जहां झील थी वहां पर्वत बन गए। न जाने कितने राजाओं, जातियों, वंशजों का शासन यहां हुआ पर अब तो हम स्वतंत्र हैं। सतीसर अपने आप में एक इतिहास है ।तुमने कश्मीरी कवयित्री ललद्यद का नाम सुना है?” चंद्रकला ने कॉफी की घूँट भरते हुए पूछा। “ललद्यद 700 वर्ष पहले हुई थी तब उसने कश्मीर में न जाने ऐसा क्या देखा जो लिख दिया …….धनुष काठ का बाण घास का/ राजगीर भी मिला अनाड़ी/ हाट दुकान बिना ताले के/ तीरथ दुर्लभ, दशा अनर्थक।
ललद्यद की कविता क्या कबाइली आक्रमणों के समय को बयान नहीं करती?”
मैंने ताज्जुब से चंद्रकला को देखा था। हां सच, ललद्यद को लोग पागल कहते थे कि वह नंगी सड़को पर घूमती थी पर वह नंगी नहीं थी। प्रभु के दीवाने पन में उसे अपना होश कहां था। कपड़ों की सुधबुध कैसे रखती।
उस रात चंद्रकला और आनंद से विदा लेने के बाद भी देर रात तक में ललद्यद के बारे में सोचती रही थी। सतीसर झील के बारे में तो मेरे कॉलेज के दिनों में बाबू जी ने विस्तार से बताया था। पर ललद्यद !!!
अगले दिन मौसम बदली भरा था। लाल चौक से टैक्सी लेकर हम जामा मस्जिद, बादशाह टूम, शाही मस्जिद आदि घूमते हुए परी महल आए। परी महल एक खूबसूरत उद्यान है जिसे दारा शिकोह ने अपने सूफी गुरु बुल्ले शाह की स्मृति में बनाया है। कश्मीरी झेलम को दरिया कहते हैं। डल झील के महत्व के मद्देनजर झेलम पर्यटकों को यहां उतना नहीं लुभाती जितना जम्मू में लुभाती है ।झेलम पर शाह हमदान मस्जिद है ।जो शहर की बहुत पुरानी मस्जिदों में से एक है। यह लकड़ी की बनी है और इसको बनाने में 8
छैनी, हथौड़ा, स्क्रू ड्राइवर का उपयोग नहीं किया गया। इस की दीवारों और छत उकेरे गए बेहतरीन दृश्यावलियों से पूर्ण है ।जब हम डल की सैर शिकारे से कर रहे थे तो सामने शंकराचार्य की पहाड़ियां दिखी थी ।
शंकराचार्य मंदिर तख्ते सुलेमान हिल की चोटी पर था ।सर्पीले पहाड़ी रास्तों से इस ऊंची चोटी तक पहुंचने में हमें काफी वक्त लगा। ऊंचे ऊंचे चीड़, देवदार के दरख्तों का जंगल भी मिला। हेमंत न तो थका न बैठा बस चढ़ता ही गया ।मुझे लग रहा था चढ़ नहीं पाएगा ।पर वह मुझसे काफी आगे चलता रहा ।शंकराचार्य मंदिर पत्थरों से बना 200 ईसापूर्व का मंदिर है। जिसमें भगवान शंकर विराजमान है। पूरा मंदिर घूमकर हम देर तक सीढ़ियों पर बैठे ऊंचाई से कश्मीर का नजारा देखती रहे।
डल पर हाउसबोट देखकर हेमंत मचल उठा था “दादा हम हाउसबोट में रहेंगे न”
” क्यों नहीं “विजय भाई चिलगोजे छील छील कर हेमंत को खिलाते हुए मुझसे बोले “आज म्यूजियम और फोर्ट देख लेते हैं। कल के लिए हाउसबोट बुक करा ली है। परसों पहलगाम चलेंगे ।”
शंकराचार्य मंदिर से उतरकर हम टैक्सी में आ बैठे ।पहले प्रताप सिंह म्यूजियम क्योंकि शाम होते ही वह बंद हो जाता है। म्यूजियम के गेट पर उतरते ही आनंद मिल गए ।हाथ में डलिया जिसमें बड़ा सा हॉट बॉक्स।

” यह क्या “
“डिनर है इसमें, आप लोग घर तो आ नहीं पा रहे हैं। मेरी बीवी के हाथ का कश्मीरी खाना फिर खाएंगे कैसे?”
आनंद की आंखों में अपनत्व और शिकायत एक साथ लहराई। डलिया टैक्सी में रख विजय भाई टिकट ले आए। यह म्यूजियम किसी जमाने में कश्मीर के महाराजाओं का समर पैलेस था। 1898 में यह म्यूजियम बना दिया गया। शॉल, पेंटिंग्स, हथियार ,चांदी तांबे और गिलट के जेवर, तांबे और कांसे के बर्तन, लाड़खी हैंडीक्राफ्ट सहित विभिन्न देशों राज्यों से कश्मीर के राजाओं को उपहार में मिली बेश कीमती वस्तुए अद्भुत संग्रह के रूप में मौजूद थी ।सबसे अधिक प्रभावित किया ऊन और धागों से बना कशीदा किया श्रीनगर का नक्शा जो दीवार पर टंगा था। 
18 वी शताब्दी में बने हरीपर्वत किले को अफगान गवर्नर अत्ता मोहम्मद खान ने बनवाया। हरी पर्वत की पश्चिमी ढलान पर पार्वती का मंदिर है और किले के दक्षिणी द्वार पर ख्वाजा मकदूम साहिब की दरगाह। हिंदू मुस्लिम एकता का ऐसा ही उदाहरण ख्वाजा बख्तियार काकी की दरगाह है जो दिल्ली के पास महरोली में है। दरगाह के सामने देवी का मंदिर है। ये धार्मिक मजबूतियां ही तो हमें एक डोर में बांधे हैं।
किले की सैर के बाद हमने यूथ हॉस्टल लौटकर अपने कमरे में चादर बिछाकर दस्तरखान सजाया। कड़कड़ाती ठंड थी। बारिश की फुहारें धरती तक पहुंचते-पहुंचते बर्फ बन जाती थी। इस मौसम की बर्फ कश्मीर में पर्यटकों को लेकर मायूसी थी। बहुत कम पर्यटक इस वर्ष आए थे। बहुत सस्ते में हमें हाउसबोट मिल गई थी। वरना सीजन में दाम दोगुने हो जाते हैं ।हम कम्बलों में घुसे कांगड़ी की आंच से गरमाये बातों में मशगूल थे ।आनंद ब्रांडी लाए थे। हम सब ने एक-एक पैग पिया और दस्तरखान पर कश्मीरी गुच्छीयों का पुलाव, कड़म का साग और चटपटा तरकारियों का अचार प्लेटो में खाने लगे ।खाना इतना स्वादिष्ट था कि तारीफ करनी ही पड़ी। तय हुआ दो दिन के कपड़े और जरुरी सामान का बैग9तैयार कर टैक्सी से पहले खीर भवानी चलेंगे फिर डल गेट ।आनंद हमें खीर भवानी में मिलेंगे।
सुबह चाय सैंडविच का नाश्ता कर गर्म कपड़ों से लैस हम टैक्सी से खीर भवानी मंदिर रवाना हुए ।रात भर बरस कर बादल लापता थे और धूप छिटकी थी ।चंद्रकला कौल भी आज के दिन खीर भवानी दर्शन के लिए जा रही है। आज शुक्ल पक्ष की अष्टमी है और मई का महीना। कहते हैं कि मई के इस खास दिन मंदिर में स्थापित रागन्या देवी मंदिर के सामने बहते चश्मे के पानी का रंग बदल देती है । मेरी उत्सुकता लाज़िमी थी। मंदिर में प्रवेश के पहले मैंने प्रसाद फूल माला खरीदी ।जिसे एक मुसलमान बेच रहा था। खीर भवानी कश्मीरी हिंदुओं का सबसे प्राचीन तीर्थ स्थान माना जाता है और इस मुसलमान का परिवार पीढ़ियों से यहां प्रसाद बेचता आ रहा है। मैंने उससे चश्मे के पानी के बारे में जानना चाहा तो वह बोला दिनभर रुको शाम को खुद ही देख लेना। मंदिर की बढ़ती भीड़ में भी आनंद और चंद्रकला हमें सहज ही मिल गए ।हमने मंदिर में जाकर प्रसाद फूल चढ़ाए। वहां कुछ कश्मीरी पंडित खीर से भरी कटोरियों वाली थाली दर्शनार्थियों के बीच घुमा रहे थे। मैंने एक कटोरी हेमंत के हाथ में पकड़ा दी।एक खुद ली। ऐसी स्वादिष्ट खीर मैंने पहले कभी नहीं खाई थी। चंद्रकला ने हम पांचों की कटोरियां धोकर टोकरी में रख दी। मैंने सामने बहते चश्मे के स्वच्छ जल को देखा और कश्मीरी आस्था विश्वास के आगे सिर झुका दिया।

डल गेट पहुंचते-पहुंचते दोपहर हो गई थी। हाउसबोट के मालिक मोहम्मद रऊफ ने हमारे लिए लंच तैयार करके रखा था। हाउसबोट में ड्राइंग रूम ,बेडरूम, डाइनिंग रूम ,टॉयलेट, बाथरूम सब राजसी साजसज्जा से युक्त थे। फर्श पर कालीन बिछे थे। हाउस बोट एक छोटे से पुल को पार कर दूसरे छोटे हाउसबोट से जुड़ा था।जिसमें रऊफ अपने परिवार सहित रहता था। और हमारे लिए खाना भी वहीं पकता था। बैग रख कर मैं चकित सी पूरा हाउसबोट घुमा आई ।डाइनिंग रूम में टेबल पर रउफ की बेटियों ने खाना लगा दिया था। उसके दो छोटे बेटे दौड़-दौड़कर पानी आदि रख रहे थे। इतनी खूबसूरत बेटियां बेटे …..सचमुच ईश्वर ने सौंदर्य का खजाना लुटाया है यहां। लंच लेकर चंद्रकला और आनंद चले गए। हम हाउसबोट की बालकनी में कुर्सियों पर आ बैठे। ठंडी हवा झील के पानी को अस्थिर बना रही थी। हाउसबोट भी हिचकोले लेने लगी। जहां देखो जल ही जल ।धरती देखने को आंखें अकुलाने लगी ।कैसे रहते होंगे इटली के शहर वेनिस के वासी जो पूरा का पूरा समंदर पर बसा है। कृष्ण की मथुरा भी तो समंदर पर थी।
धीरे-धीरे दीप जलने लगे। आकाश में बादलों के बीच से अष्टमी का चांद कभी-कभी झलक दिखला देता था। हम ऊपर सीढ़ियां चढ़कर खुली छत पर आ कर श्रीनगर को रात की बाहों में पनाह लेते देखते रहे। गनीमत थी बरसात नहीं हो रही थी ।हेमंत ऊंघने लगा तो मैंने रउफ मियां को आवाज दे खाना और दूध मंगवाया। पर वह नींद से इतना बेहाल था कि दो घूंट दूध पीकर सो गया। नींद मेरी आंखों को भी सताने लगी। विजय भाई ब्रांडी का पैग बना कर रऊफ मियां के साथ छत पर चढ़ गए और मैं खाना खाकर सो गई।
सुबह डल गेट से हमने पहलगाम के लिए टैक्सी ले ली। आज तो आसमान में एक ही बादल नहीं था। दूर क्षितिज की रेखा ऐसी लग रही थी जैसे क्षितिज ने आसमान को बिन मेघ पा धरती तक खींच लिया हो। खिड़की से ठंडी हवा आज अच्छी लग रही थी। ड्राइवर मुसलमान था। हमने बताया कि हम पहलगाम में एक रात रुकेंगे और दूसरे दिन गुलमर्ग जाएंगे। वह चाहे तो रुके और अगर सवारी मिल जाए तो लौट 10जाए ।उसने जी अच्छा कहकर अवंतीपुर में टैक्सी रोकी। अवंतीपुर में 9 वीं सदी के खंडहर और विष्णु जी का मंदिर है। चरार– ए– शरीफ शेख नूर उद्दीन की जियारत है पर यह कश्मीरी संत नुंद ऋषि की आराधना भूमि के रूप में अधिक प्रसिद्ध है। मानसबल झील का बहुत गहरा और पारदर्शी पानी था। जिसमें किनारे-किनारे गुलाबी कमल खिले थे। यहां पर एक गर्म पानी का चश्मा भी है। कश्मीर में चाहे जितनी ठंड पड़े पर ,बर्फ गिरे इसका पानी कभी नहीं जमता। हेमंत को गरम बहते पानी में हाथ डुबोकर रखने में बड़ा मजा आया। ड्राइवर मेरे लिए कमल का एक फूल तोड़ लाया। फूल की खुशबू में मैं देर तक खोई रही ।सौहार्दता बढ़ाने का वह अद्भुत क्षण था। वेरीनाग पहुंचे तब तक बादलों और धूप के बीच आंख मिचौली शुरू हो चुकी थी ।वेरीनाग एक तालाब जैसा स्थल है। जो प्राचीन काल की याद दिलाता है। झेलम वही से निकली है जो एक विशाल धारा में तब्दील होकर बड़ी नदी का रूप ले लेती है। वहां बड़ी बड़ी काली मछलियां थी ।अनंतनाग में ढेर सारे छोटे छोटे झरने और गुफाएं हैं। एक बड़ी गुफा है। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु ने शेषनाग के रुप में अवतार लेकर इस गुफा में प्रवेश किया था और अनंत कहलाए थे। मटन भी हिंदुओं का प्राचीन तीर्थ है। मार्तंड में टूटा-फूटा सूर्य मंदिर है। जिसे ललितादित्य मुक्त पिदा ने बनवाया था। पहलगाम पहुंचते ही बर्फीली हवा ने हमें भयभीत कर दिया ।जैसे तैसे टैक्सी से उतरे।अद्भुत हरे हरे ढलवाँ मैदान। उन पर टेंट होटल थे। ढलान पर टेंट लगाकर होटल जैसी सुविधा दी गई थी। एक एजेंट पीछे लग गया।
“चलिए आपको बढ़िया होटल में ले चलते हैं। जहां बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर रुके थे।”

कोई एजेंट अपनी तरफ खींच रहा था तो कोई अपनी। ड्राइवर ने साथ दिया ।वह हमें एक साफ-सुथरे सुविधाजनक होटल में ले आया ।इस बकझक में हेमंत के बारे में मैंने सोचा ही नहीं ।उसे अपने बीच न पा हम घबरा गए ।याद आया कि जब होटलों के एजेंट हमें घेरे खड़े थे तभी एक घोड़े वाले (पोनी )को पकड़े हेमंत घोड़े पर बैठने की जिद कर रहा था। हम फौरन होटल से बाहर निकले तो देखा हेमंत महाशय शान से घोड़े पर बैठे होटल के नजदीक चले आ रहे हैं ।मैं उसकी घुड़सवारी पर दंग थी। इतना नन्हा बच्चा और कितने आत्मविश्वास से घोड़े पर अकेला बैठा है ।विजय भाई उसे डांटने की जगह उसकी पीठ थपथपा कर बोले –“शाबाश, तुमने बहुत बढ़िया घुड़सवारी की।”
होटल में थोड़ा सुस्ता कर चाय नाश्ता करके हम पहलगाम घूमने निकले। समुद्र सतह से 2130 मीटर ऊंचा पहलगाम एक छोटा सा गांव है ।जहां भेड़ पालने वाले चरवाहे ही रहते हैं। जगह जगह भेड़ों के बाडे थे। भेड़ अपने ऊन का लबादा ओढे और घरों के मालिक उस ऊन से बने गर्म कपड़े पहने …..देवदार, चीड़ ,फर आदि दरख़्तों वाले घने जंगलों में आदमी की चली हुई पगडंडियां आमंत्रण देती सी लगी ।जिधर राह ले जा रही थी हम चले जा रहे थे ।घोड़े वाले कहीं से भी पीछे लग जाते। हेमंत घोड़े पर बैठने को उतावला हो रहा था। विजय भाई ने घोड़े वाले से पूछा “कहां ले चलोगे “
बाईसारान् चलते हैं, कहेंगे तो मामलेश्वर ले चलेंगे ।लिद्दर के पुल पर से ले चलेंगे ।लिद्दर और शेषनाग चश्मा दिखाएंगे ।”
“ठीक है चलो ‘
हम तीनों तीन घोड़ों पर बैठ गए। हवाओं का शोर जारी था ।घोड़े की जीन कसकर पकड़नी पड़ी। विजय 11भाई और हेमंत के घोड़े साथ साथ ….मै पीछे ….. तभी पानी की बूंदों ने चेहरे को छुआ ।बहती लहरों का शोर भी सुनाई दिया। कुछ पल बाद ही लिद्दर सामने थी। हम घोड़े पर से उतर पड़े। लिद्दर के पानी को छूने की धुन में मैं गोल पत्थरों पर पैर जमाती आगे बढ़ी। छल-छल बहती तलहटी तक के दर्शन कराती पारदर्शी लिद्दर के तेज बहाव में जैसे ही हाथ गया लगा जैसे बर्फ के ढेर को छू लिया हो। इतना ठंडा पानी की उंगलियां सुन्न पड़ गई। मैंने चुल्लू में भरकर पिया भी ।स्वादिष्ट मीठा पानी। लिद्दर पर लकड़ी का पुल था जिसे पार कर हम बाईसारान् और मामलेश्वर की ओर बढ़ चले ।
बाईसारान् क्या था पाइन था और फर का घना जंगल मात्र …….लेकिन बेहद लुभावना….. उस जंगल में बिना ऊब कई घंटे बिताए जा सकते थे। मामलेश्वर में हमने एक छोटी सी चट्टान पर बना भगवान शिव का मंदिर देखा। मंदिर के आगे चौड़े मैदान में झोपड़ी बनाकर शायद पंडित जी रहते थे। हमें देखते ही बाहर आए। और साथ बैठकर गपशप करने लगे ।पंडित जी अंग्रेजी भी जानते थे ।कहने लगे “5 साल से यहां हूं ।घर द्वार त्याग दिया है ।वहां रहकर मोह माया छूटती नहीं थी ।मन वैराग्य चाहता था ।इसलिए यहां आ गया ।अकेला रहता हूं। अपना बनाता खाता हूं और प्रभु नाम जपता हूं।” चेहरे से पंडितजी पैंतीस चालीस वर्ष के अक्खड़ युवक नजर आ रहे थे। आंखें भावहीन कुछ कुछ डरावनी सी ।आंखों का सूनापन एक भयानक सन्नाटे जैसा लग रहा था ।रास्ते में घोड़े वाले ने बताया “खून करके भागा है अपने गांव से ।यहां पंडित बना बैठा है ।”मेरी शंका निर्मूल नहीं थी ।झुटपुटा घिर आया था ।हमारे घोड़े अल्पाइन वनस्पतियों के बीच से गुजर रहे थे।होटल लौटते रात हो गई ।हमने होटल में ही डिनर मंगवा लिया। थकान के कारण जल्दी नींद आ गई। बेहद ठंडे मौसम के बावजूद रजाई कंबल के साथ कमरा भी अपेक्षाकृत गर्म था। पहलगाम के आस पास और भी देखने लायक खूबसूरत जगह थी जैसे ट्राउट मछली के लिए प्रसिद्ध फिरिलासन जहां मछली मार पर्यटक अधिक जाते हैं। शिकारगाह नामक वाइल्ड लाइफ रिजर्व जाने के लिए सारा दिन ट्रैकिंग करनी पड़ती है। तरसर झील फूलों से भरी वादियों में है। कोलोहोइ ग्लेशियर में एक खास जगह आने पर लिद्दर गायब हो जाती है और 27 मीटर की दूरी पर गुरखुम्ब में प्रकट होती है पर हम इन जगहों को नहीं देख पाए। एक तो इन की दूरी अधिक थी और हमारे पास इतना समय नहीं था। वहां से मात्र 47 किलोमीटर है अमरनाथ जहां घोड़े पर ट्रैकिंग करते हुए आराम से जाया जा सकता है ।
सुबह पहलगाम की इक्का-दुक्का सोवेनियर शॉप से मैंने अखरोट की लकड़ी से बने टेबल लैंप अपनी सहेलियों के लिए उपहार स्वरूप खरीदे। हेमंत तो वॉल हैंगिंग चीजों को चुन चुन कर उठाता जा रहा था ।उसकी पसंद सदा से लाजवाब रही है ।शाम तक हम श्रीनगर लौट आए। जब हम लोग जम्मू से श्रीनगर आए थे तो सगीना होटल के मैनेजर ने हमें जम्मू कश्मीर टूर एंड टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर श्रीनगर का फोन नंबर दिया था ताकि हम घूमने लायक जगह की जानकारी होटल बुकिंग आदि करा सके ।लिहाजा कल का ही गुलमर्ग ,खिलनमर्ग और सोनमर्ग का 4 दिन का पैकेज बुक करा लिया। शाम को हम लाल चौक घूमने निकले ।यह इलाका श्रीनगर का सबसे अधिक चहल पहल भरा इलाका है। यहां कई इंपोरियम कागज को काटकर बनाए गए सजावटी सामान, गलीचे और लकड़ी के सजावटी सामान फर्नीचर की दुकानें ही दुकानें हैं। इस ठंडे बर्फीले पहाड़ी प्रदेश में इतनी कला देखकर आश्चर्य होता है। कश्मीर की कशीदाकारी तो जग प्रसिद्ध है। शॉल, कुर्ते पर ऐसी सुंदर कशीदाकारी कि देख कर ही खरीदने का मन करता है। यहां 12के बुजुर्ग इन कलाओं में माहिर है। मैंने सफेद बालों वाले आंखों पर मोटे लेंस का चश्मा चढ़ाए 70 साल के बुजुर्ग को गलीचा बनाते ,कसीदा कार्य करते और पेपर से बनी वस्तुओं पर रंग और ब्रश से सुंदर चित्र बनाते देखा तो चकित रह गई। लगा जैसे इस समूचे कला संसार के ये आधार स्तंभ है ।
सुबह गुलमर्ग के लिए निकले तो ओस से नहाए आसमान पर सफेद परिंदों की पंक्ति फूलों की झालर सी इस ओर से उस ओर तक खिंची थी। इक्का-दुक्का आवारा बादल पर्वत शिखर पर मंडरा रहे थे ।श्रीनगर से 56 किलोमीटर दूर गुलमर्ग पहुंचते ही उसके नाम की सार्थकता स्पष्ट दिखाई देने लगी ।गुलमर्ग यानी Meadow of flowers. पहले यह गौरी मार्ग कहलाता था ।पहाड़ी चश्मे ,चिकनी फिसलन भरी बर्फीली ढलान और जंगली फूलों की बहार हर तरफ छाई हुई थी ।ट्रैकिंग ,स्कीईंग, घुड़सवारी ,गोल्फ के खेल के लिए प्रसिद्ध गुलमर्ग में हम होटल गुलमर्ग में रुके जो यहां के बेहतरीन होटल में से एक है। टूर मैनेजर बता रहा था “यह 18 होल वाला गोल्फ कोर्स दुनिया का सबसे ऊंचा हरा भरा गोल्फ कोर्स है। आप सर्दियों में आते तो देखते पूरा गुलमर्ग बर्फ का लैंड हो जाता है। तब यहां के एक्सीलेंट स्लोप पर स्कीईंग करना अपने आप में एक तजुर्बा है। यहां पर दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी में पांचवे नंबर पर आती है नंगा पर्वत चोटी जो समुद्र सतह से 8137 मीटर ऊंची है। आप पहले लंच ले ले फिर हम निंगल नाला लेक चलेंगे।

गर्म कपड़ों से लदा हेमंत घोड़े पर बैठा बिल्कुल पहाड़ी भालू सा दिख रहा था ।निंगल नाला अफरवात और अलपत्थर पर्वतों के बीच से बर्फीली वैली में बड़ी खूबसूरती से गिरता झरना था ।बर्फ और पानी की धारा का मिलना इतना बेमिसाल था कि हम ठगे से खड़े रह गए। विधाता भी कैसे-कैसे दृश्य गढ़ता है इस दुनिया में ।एक तरफ बर्फ एक तरफ पानी ।यह पानी की धारा चंचल युवती सी चीड़ के जंगलों में ऐसी भागी चली जा रही है जैसे समय पर न पहुंची तो बहुत देर हो जाएगी। अलपत्थर लेक की 4511 मीटर की ऊंचाई हमने घोड़े से ही पार की। झील में पानी नाम को न था। ठोस बर्फ से जमी झील शीशे सी चमक रही थी।हम मई में आए हैं ।झील 15 जून के बाद तो पिघलनी शुरू होती हैं ।यह इतनी ऊंचाई पर हैं इसलिए जमी रहती हैं।
मुझे नंगा पर्वत देखना था इसलिए हम खिलनमर्ग गए ।जैसे जंगली फूलों का गलीचा बिछा हो। शायद इसीलिए इस खिली-खिली जगह का नाम खिलनमर्ग है ।यहां से पूरी कश्मीर घाटी की ऊंची चोटियों का अद्भुत नजारा दिख रहा था ।नंगा पर्वत जैसे आकाश को छूने की होड़ में ऊंचा उठता गया था।
एक ओर आकाश और पर्वत का यह खेल और दूसरी ओर कस्तूरी मृग ।मैंने काव्य ग्रंथों, पुराणों में कस्तूरी मृग के बारे में सुना था ।देखा पहली बार गुलमर्ग वन्यप्राणी संस्थान में और जब मैंने उसे अपने हाथों से छुआ तो वह घबरा कर कुलांचे भरता झाड़ियों के पीछे छिप गया। कस्तूरीमृग ही क्या यहां ऐसे कई दुर्लभ जानवर हैं जिनकी संख्या दुनिया भर में बहुत कम होती जा रही है ।
गंडोला (केबिल कार )में बहुत फुर्ती से बैठना होता है ।पलक झपकते ही वह चल पड़ती है। हेमंत के बैठते ही गंडोला चल पड़ी। विजय भाई तो फिर भी चलती गंडोला में चढ़ गए पर मेरे चढ़ने से पहले गंडोला ने स्टेशन छोड़ दिया ।मैं अकेली दूसरी गंडोला में। जैसे ही गंडोला बर्फीली जगहों के ऊपर से गुजरी लगा जैसे मैं एक बहुत बड़ा ग्लेशियर पार कर रही हूं। दरख़्तों की जड़ों से सीधे फुनगियों के ऊपर। चीड़ देवदार होते भी बहुत लंबे हैं। हम कितनी ऊंचाई पर है पता लग जाता है ।प्रकृति के आगे 13मनुष्य कितना बौना है फिर भी उसकी बुद्धि की ऊंचाई आकाश जितनी। सभ्यता के बढ़ते चरण से अंदाजा लगाया जा सकता है। गंडोला से उतरते ही हेमंत शिकायत करने लगा।
” मम्मी आप कहां थीं। हम तो बर्फ पर खूब ऊंचे ऊंचे उड़े।”
पता लग जाता है ,प्रकृति के आगे मनुष्य कितना बौना है, तोते के समान ।
हम आपस में चर्चा करते होटल की ओर लौट रहे थे। दो कश्मीरी साथ साथ चल रहे थे।एकाएक वे हमारी तरफ मुखातिब हुए 
“आप तो मैदान से आए हैं। पहाड़ की सुंदरता देखने …..पर यहां के निवासियों के दुख आप नहीं जानते ।पाकिस्तान हर वक्त हमारे लिए सिरदर्द बना है ।उसकी आतंकवादी गतिविधियां देखकर भी अनदेखी की जा रही हैं। सीमावर्ती गांवों के सिर पर तलवार लटक रही है पर सरकार खामोश है ।”
उनकी शिकायत जायज थी। कबाइली हमलों की आंच अभी भी शेष थी और कश्मीर आतंक से घिर चुका था। हम तो वादियों के अथाह सौंदर्य में खोये थे ।अंदर के ज्वालामुखी को देखने की हमारी ताब कहां? होटल लौटकर भी यह सवाल मेरे जहन में सिर उठाए रहा।

समुद्र सतह से 2730 मीटर ऊंचाई पर एक शांत खूबसूरत वैली में बसा सोनमर्ग सिंधु नदी और गोलाई से घेरे झीलों का वह बेहद खूबसूरत स्थल है ।हम घोड़ो से वहां तक पहुंचे थे और वहां की सुंदरता से चकित थे। ग्लेशियर भी दिखा एक। धूप में पारे सा चमकता। सिंधु नदी में ट्राउट और माहसीर मछलियां हैं। फिशिंग के शौकीन अधिकतर विदेशी पर्यटक वहां काफी तादाद में थे।
सोनमर्ग कुछ ऊंचे स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। समुद्र सतह से काफी ऊंचाई पर स्थित हिमालय की प्रसिद्ध झील विशनसर 4084 मीटर ऊंचाई पर है तो 3810 मीटर ऊंचाई पर क्रिशनसर झील है और 3658 मीटर ऊंचाई पर गंगवाल झील है। झील की सीढ़ियों से घिरा थाजीवाज ग्लेशियर इन दिनों काफी खूबसूरत दिखता है ।यह सोनभद्र के दक्षिण में है चीड़ के दरख्तों की छाया और पहाड़ी झरनों की चांदी जैसी धाराओं में थाजीवाज सचमुच स्वर्गीय खूबसूरती से नहा उठता है ।हरी-भरी ढलानों पर चलना, दो डग में धरती को नाप लेने जैसा लगता है। जब हमारे घोड़े सोनभद्र की ओर लौटने लगे तो जैसे चीड़ के दरख्त डालियां हिला-हिलाकर हमें विदा कर रहे थे ” पथिक फिर आना” वे जहां के तहां स्थिर खड़े हैं बरसों से ।उनके साए में दुखी भी आ बैठता है, सुखी भी ।पर वे निर्द्वंद है …..न काहू से दोस्ती न काहू से बैर ,आए हो तो सुस्ताओ, गाओ, खुशियां मनाओ। फिर तो तुम्हें लौट ही जाना है। पर हम तो जहां के तहां ही रहेंगे।”
हां, वे जहां के तहां है और कश्मीर सुलग उठा है। कश्मीरी पंडितों के मोहल्ले के मोहल्ले ढह चुके हैं ।घाटियां कब्रिस्तान बन चुकी हैं और जम्मू में शरणार्थियों के कैंप आबाद होते ही चले जा रहे हैं। चंद्रकला ने लिखा है कि अनंतनाग में हिंदी के लेखक सर्वानंद प्रेमी पर तो आतंकवादियों ने इतना जुल्म ढाया कि उनके और उनके बेटे के हाथ पैर काट कर आंखें निकाल कर शवों को पेड़ पर लटका दिया कि लो देखो हिंदू होने का अंजाम देखो। काफिरों का यही हश्र है। पर क्या यह सचमुच धर्म की लड़ाई है ? या धर्म के नाम पर खूनी उत्सव मनाने का जुनून ? यह आतंकवाद है या समूची सभ्यता को उखाड़ फेंकने का सैलाब? अंधा जेहाद ??अब चीड़ के दरख्त किस मुंह से और किससे कहेंगे “पथिक फिर आना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *