हे काली माँ : अजय शर्मा
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 31
हे काली माँ
हे काली माँ – हे काली माँ
जैसे रक्तबीज संहार किया
जैसे महिषासुर को मार दिया
वैसे ही फिर मां वार करो
कोरोनासुर संहार करो
हे मां काली – हे मां काली
कोरोनासुर जब से आया
हर जीवन पर संकट छाया
ये असुर बड़ा उत्पाती है
कोई इसको समझ नहीं पाया
जग से इस दुख का नाश करो
हे मां काली – हे मां काली
कोरोनासुर संहार करो
हे मां काली – हे मां काली
ये दुष्ट फैलता जाता है
घर घर में घुसता जाता है
हम इससे छुपकर रहते हैं
ये हमको और डराता है
भय मुक्ति हमें प्रदान करो
हे मां काली – हे मां काली
कोरोनासुर संहार करो
हे मां काली – हे मां काली
दूर से बोलो जय माता दी
घर से बोलो जय माता दी
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song No. 31 Hey kali maan … Singer : Ajay Sharma (Gorakhpur) Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar
अजय शर्मा ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने बड़े भाई सितार वादक स्वर्गीय अशोक शर्मा से प्राप्त की है. इसके बाद शास्त्रीय गायन की शिक्षा पंडित हरेन्द्र नाथ मिश्र एवं सैनी घराने के उस्ताद रियासत हुसैन खा से प्राप्त की है. प्रयाग संगीत समीति से प्रभाकर करने के उपरांत संगीत निर्देशक श्री केवल कुमार एवं रामपुर सहसवान घराने के उस्ताद सखावत हुसैन खा से ग़ज़ल गायकी की शिक्षा ली. संगीत निर्देशक श्री केवल कुमार के निर्देशन मे लखनऊ आकाशवाणी सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.