Dard mein muskan ke 1

21 दिन 21 गाने

गीत संख्या – 3

दर्द में मुस्कान के दीपक जलाते

दर्द में मुस्कान के दीपक जलाते

हम हैं वो तूफां में जो क़श्ती चलाते

मुश्किलों में भी जो रहते हैं अटल

ज़िन्दगी में हैं वही होते सफ़ल

हम तो हैं हर हाल में जी, मुस्कराते

दर्द में मुस्कान के दीपक जलाते …

आज है वो कल नहीं रह पायेगा 

पहले जैसा फिर ज़माना आयेगा

हमने देखे हैं दुखों को आते जाते

दर्द में मुस्कान के दीपक जलाते ….

  • गीतकार – अशोक हमराही

21 Din 21 Gane : Ghar par rahen – Ghar par sunen’ Song No. 03 Dard mein muskan ke deepak jalate … Singer : Rita Pandey Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *