पुस्तक मेला लखनऊ : नवां दिन
सत्रहवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला लखनऊ
नवां दिन
आनन्देश्वर पाण्डेय प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत
लखनऊ स्थित मार्ग मोतीमहल वाटिका लान में 20 सितम्बर से जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले में खिलाड़ियों व खेलों को प्रोत्साहन देने वाले उ.प्र. ओलम्पिक संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय को 28 सितम्बर को मेला आयोजन समिति की ओर से सासंद अशोक बाजपेयी ने प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा। मेला बढ़ाने के सम्बंध में आयोजकों ने बताया कि अड़चनें ज्यादा हैं पर कोशिशें चल रही हैं।
सम्मानित करते हुए श्री बाजपेयी ने कहा कि आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपना जीवन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने, आगे बढ़ाने में लगा दिया।
उनके सामने बहुत से प्रलोभन आए पर उन्होंने उन्हें न स्वीकार कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में ज्यादा रुचि दिखाई। मेरा प्रयत्न होगा कि इन्हें पद्म पुरस्कार मिले। सम्मान पर मेला संयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि एक खिलाड़ी को लगातार अपनी विधा में जूझना होता है। हारजीत तो लगी रहती है मगर सफलता तभी मिलती है जब लगातार बगैर डिगे लक्ष्य की ओर बढ़ा जाता है। इस अवसर पर प्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया व खेल संघों के प्रतिनिधि जसपाल सिंह, सैयद रफत, आनन्द पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, टीके शर्मा और कई खिलाड़ी उपस्थित थे।
पीआर पाण्डेय के संचालन में चले कार्यक्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से वेदप्रकाश त्रिपाठी ने श्री पाण्डेय को लक्ष्य भेदकर हार पहनाया। उन्होंने आंख पर पट्टी बांधकर लक्ष्य भेद का सभी को चकित कर दिया। अंत में मनोज चंदेल ने आभार व्यक्त किया। इससे ठीक पहल मेला समिति की ओर से ही जामिया मिलिया दिल्ली के फरहत बशीर खान की पुस्तक द गेम आफ वोट्स का विमोचन अम्मार रिजवी ने मोहम्मद अफजल, रवि भट्ट, डा.शबाना, रजा रिजवी इत्यादि की उपस्थिति में किया।
सुबह कार्यक्रमों की शुरुआत आगमन संस्था के काव्य समारोह से हुई। वीरेन्द्र सारंग के राजकमल द्वारा प्रकाशित उपन्यास ‘जननायक कृष्ण’ का लोकार्पण लेखक शिवमूर्ति ने किया। इस अवसर पर नलिनरंजन सिंह, अनिल त्रिपाठी, संतोष बाल्मीकि आदि ने विचार व्यक्त किये।
शाम को मेले में कलामों की गंूज रही। बाल एवं युवा मंच पर ़ऋषि, अंकित द्विवेदी, विशाल मिश्रा, अदिति तिवारी, परितोष, भावेश राजपूत, अंकित पाठक, दीपेश, सहज, दुर्गेश, अमित हर्ष, शिवम पाण्डेय, अखिलेश व सौरभ ने नृत्य, गायन व वादन की प्रस्तुतियां दी। सृजन फाउण्डेशन के बच्चांे येशु वर्मा, आद्यांशी कपूर, दिया राय, सिमरन, आर्यन आदि ने विजय के संचालन में खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं।
पुस्तक मेले में उर्दू भाषा व इस्लाम सम्बंधित के अनेक स्टाल है। प्रदेश उर्दू अकादमी के स्टाल में शख्सियात शृंखला के अंतर्गत मलिकजादा मंजूर अहमद, आबिद सुहैल, खलिक लखनवी, मेराज फैजाबादी आदि 17 साहित्यिक व्यक्तित्वों पर नये प्रकाषन है। नेषनल काउंसिल फाॅर फरोग ए उर्दू के स्टाल पर भाषा से सम्बंधित अच्छी पुस्तकें हैं।
मुस्लिम जमाअत के स्टाल पर पैगाम ए सुलह, इस्लामी उसूल की फिलासफी, इस्लाम धर्म का वास्तविक स्वरूप जैसी बहुत सी किताबें उर्दू के संग ही हिन्दी व इंग्लिष में हैं। रैशनल थिंकर्स के स्टाल में स्लेवरी एण्ड इस्लाम, पैगम्बरे इस्लाम एक आदर्ष चरित्र व इसके संग कई साहित्यिक किताबें हैं तो यहां हिन्दी व अंग्रेजी में अनूदित कुरआन के साथ कुरआन के बांग्ला और गुरमुखी भाषा के संस्करण हैं जो टोकन मनी में दिये जा रहे हैं।
उर्दू भाषा व इस्लाम सम्बंधित पुस्तकें सत्य मार्ग और गुड वर्ड के स्टालों पर भी बड़ी तादाद में हैं।
शनिवार 29 सितम्बर 2019 के कार्यक्रम
-: मुख्य साहित्यिक मंच :-
पूर्वाह्न 11.00 बजे
वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान समारोह- स्नेह वेलफेयर फाउण्डेशन
अपराह्न 2.00 बजे
सम्मान समारोह- साहित्य आराधन
अपराह्न 3.30 बजे
लोकार्पण-श्यामकृष्ण सक्सेना की कृति ‘पढ़ो कहानी मिले सफलता’
शाम 4.15 बजे
समापन समारोह
शाम 7.00 बजे
कथक प्रस्तुति- ईशा रतन-मीशा रतन
-: बाल एवं युवा मंच :-
शाम 5.30 बजे
बच्चों की प्रस्तुतियां व प्रमाण पत्र वितरण
- पढ़ने के बाद Post के बारे में Comment अवश्य लिखिए .
विशेष :- यदि आपने website को subscribe नहीं किया है तो, कृपया अभी free subscribe करें; जिससे आप हमेशा हमसे जुड़े रहें. ..धन्यवाद!