तुम्हें प्यार करते हैं करते रहेंगे : गायिका – पूनम बाजपेयी
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 41
तुम्हें प्यार करते हैं करते रहेंगे
तुम्हें प्यार करते हैं करते रहेंगे
मगर हम अभी तुमसे मिल न सकेंगे
कुछ दिन की हैं दूरियां
अभी हैं ये मजबूरियां
इतना कहा मान लो
घर से ना निकलो
तुम्हें दिल ही दिल में पुकारा करेंगे
इसी तरह से दिन गुज़ारा करेंगे
तुम्हें याद करते हैं करते रहेंगे
मगर हम अभी तुमसे मिल न सकेंगे
तुम्हें प्यार करते हैं करते रहेंगे
मगर हम अभी तुमसे मिल न सकेंगे
अभी तुम संभलकर रहो
कोरोना से बचकर रहो
ये होगा किसे था पता
है अपनी भी इसमें ख़ता
जो राहों में यूं ही भटकते रहेंगे
तो फिर हम भला इससे कैसे बचेंगे
तेरी राह तकते हैं तकते रहेंगे
मगर हम कभी तुमसे मिल न सकेंगे
तुम्हें प्यार करते हैं करते रहेंगे
मगर हम अभी तुमसे मिल न सकेंगे
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song No. 41 Tumhe pyar karte hain karte rahenge… Singer : Poonam Bajpai Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar
पूनम बाजपेई संगीत जगत का एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने वाराणसी में पंडित अमर नाथ मिश्र से संगीत की शिक्षा प्राप्त की।लोकसंगीत की शिक्षा श्री हरिराम द्विवेदी एवं श्री केवल कुमार से प्राप्त की। पूनम बाजपेई ने गीत, ग़ज़ल, भजन, लोकगीत सभी में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने लोकोत्सव हैदराबाद, कुम्भ महोत्सव, ताज महोत्सव के अतिरिक्त देश के लगभग सभी शहरों में मंचीय प्रस्तुतियां दी हैं।साधना चैनल, कात्यायनी चैनल, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर उनके कार्यक्रम आते रहते हैं।साधना चैनल द्वारा आरती संग्रह एवं भजन कैसेट की रिकॉर्डिंग हुई है।