कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 

अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी संपन्न

काव्य सृजन महिला मंच के तत्वावधान में और टेन न्यूज़ के सौजन्य से कसमम की अंतरराष्ट्रीय प्रभारी और ख्वाबगाह की अध्यक्षा अनुपम रमेश किंगर द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सहित अनेक देशों से कवि मनीषियों ने भाग लिए। बरखा बाहर नामक इस काव्य संध्या में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सभी ने देश प्रेम और शहीदों के प्रति कृतज्ञता  से ओत प्रोत कविताओं का पाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित शिवप्रसाद जौनपुरी ने की और मुख्य अतिथि मुम्बई से श्रीमती मंजू लोढ़ा थीं। दो घंटे तक चलने वाले इस साहित्यिक कार्यक्रम में अनेक जाने पहचाने कवियों ने इस संध्या को अपने शब्दों से भारतीयता में सराबोर कर दिया। भाग लेने वाले कवियों में सर्वश्री त्रिलोक नाथ पांडेय, यशपाल यश, श्वेता सिंह उमा, विभा तिवारी , निवेदिता रॉय , गरिमा सूदन, कसमम के मुम्बई शाखा के कोषाध्यक्ष सौरभ दत्त,13 वर्षीय यशवी लोढ़ा एवं संचालिका अनुपम रमेश किंगर भी थे। श्रोताओं एवं दर्शकों द्वारा कार्यक्रम सराहा गया। इस अवसर पर सभी के काव्य पाठ की एक ई पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

1 thought on “अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी

  1. Main bhi apni kavita Aur Muktak bhejna chahta hoon Mujhe Prakashak ka Email address and phone number chahiye
    Chonch Gayavi
    8507854206

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *