सत्रहवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला लखनऊ
आठवां दिन

नेशनल बुक फेयर को तीन दिन बढ़ाने की कोशिशें

वर्षा थमते ही उमड़ने लगे पुस्तक प्रेमी, कुछ स्टालों पर 90 प्रतिशत तक छूट

लखनऊ में राणाप्रताप मार्ग मोतीमहल वाटिका लान में 20 सितम्बर से जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले को तीन दिन आगे बढ़ाने की कोशिश हो रही है। सब कुछ सकारात्मक रहा तो बापू की ड़ेढ़ सौंवी जयंती को समर्पित मेला यहां गांधी जयंती तक जारी रहेगा। पुस्तक मेले का आज आठवां दिन था।


रोज सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलने और निःशुल्क प्रवेश वाले इस मेले में आज जैसे ही दोपहर बाद वर्षा थमी स्टालो पर पुस्तक प्रेमियों का उमड़ना शुरू हो गया। मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग और पुस्तक प्रेमियों व प्रकाशकों की मांग को देखते हुए वर्षा से बाधित हुए पुस्तक मेले को तीन दिन आगे बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं। कल तक स्थिति साफ हो सकती है। मोती महल लान में आज भरे पानी को निकालने के लिये चार हैवी ड्यूटी मोटरें लगाकर पानी निकाला गया। मेले के स्टालों पर आज इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि प्रकाशकांे के वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेते हुये भी देखे गये।


मेले में सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रकाशन विभाग का स्टाल सजा हैं। जहां प्रमुख व्यक्तित्वों के संग इतिहास व संस्कृति की बहुत सी किताबें हैं। इनमें सन 2004 से पुरानी पुस्तकों पर 90 प्रतिशत, 2009 तक की पुस्तकों पर 60 प्रतिशत और 2014 तक प्रकाशित किताबों पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। प्रभात प्रकाशन के स्टाल पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। मेले में आमतौर सभी पुस्तकोंपर न्यूनतक 10 प्रतिशत की छूट है।


बारिश को देखते हुए आज बाल-युवा मंच की सभी गतिविधियां व मुख्य मंच पर दिन के कार्यक्रम स्थगित रहे। शाम को रेवान्त की ओर से यहां एक शाम कविता के नाम का आयोजन प्रारम्भ हुआ तो शृंगार रस, वीर रस और विविध मनोभावों मे रची बची काव्य रचनाएं गूंजने लगीं। यहां कुसुम वर्मा, सारिका, प्रियंका, चन्द्रशेखर वर्मा, इरशाद राही, रुबीना, विनीता, अनूपकुमार व संयोजन अनीता श्रीवास्तव ने रचनायें पढ़ी।

इसी क्रम में राजेश मेहरोत्रा राज के लिखे नाटक ‘अस्तित्व’ का उन्हीं के निर्देशन में मंचन किया गया। पति-पत्नी के सम्बंधों और जिन्दगी की जद्दोजहद को रेखांकित करते इस नाटक में राजेश के साथ पत्नी का किरदार सशक्त अभिनेत्री अर्चना शुक्ला ने निभाया।

शनिवार 28 सितम्बर 2019 के कार्यक्रम 

-: मुख्य साहित्यिक मंच :-

पूर्वाह्न 11.00 बजे
काव्य समारोह- आगमन संस्था

अपराह्न 2.00 बजे
पर्यावरण चर्चा 

धनुर्विद्या प्रदर्शन- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा

अपराह्न 3.30 बजे
गौरव सम्मान व कृति लोकार्पण- पुस्तक मेला आयोजन समिति


शाम 4.30 बजे
लोकार्पण- वीरेन्द्र सारंग का उपन्यास ‘जननायक कृष्ण’

शाम 7.00 बजे
कवि सम्मेलन व मुशायरा- तहजीबे अवध फाउण्डेशन

 

-: बाल एवं युवा मंच :-

शाम 3.30 बजे
लोकनृत्य कार्यशाला- गुजरात

शाम 5.30 बजे
बच्चों की प्रस्तुतियां

शाम  6.30 बजे
सांस्कृतिक संध्या- सृजन फाउण्डेशन


  • पढ़ने के बाद Post के बारे में Comment अवश्य लिखिए .

विशेष :- यदि आपने website को subscribe नहीं किया है तो, कृपया अभी free subscribe करें; जिससे आप हमेशा हमसे जुड़े रहें. ..धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *