चाहत

 

सुनहरी धूप
रूपहली चाँदनी
हवाओं का
मदिर-मदिर स्पंदन
फूलों की दहकती क्यारियाँ
बादलों की नीली किलकारियाँ
खेतों में सरसों का फूलना
साँसों में चंदन का घुलना
मौसम का जग पड़ा राग
थरती ने पा लिया सुहाग
कलियों ने चटकना सीखा
प्रकृति ने सुरमई
गीत लिखा
हवाओं में
घुल गई रंगीनियाँ
उत्सवों की हँसी ने
लो फिर संगीत लिखा

ये सब की सब
हमारे लिए ही तो हैं
ये खूबसूरत रातें
ये प्यारे-प्यारे दिन
जी चाहता है
रख लें सहेज इन्हें
अपने नन्हें से आँचल में
लें, कचनार से बीन।

 

कवियित्री  अनिता रश्मि

परिचय :

पहला लघु उपन्यास 19 – 20 की उम्र में
पहली रचना नवतारा ( संपादक – भारत यायावर) में छपी।
स्थानीय अखबारों, पत्रिकाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं हंस, ज्ञानोदय, जनसत्ता, समकालीन भारतीय साहित्य, कथाक्रम, वागर्थ , वर्तमान साहित्य आदि में कहानियों का प्रकाशन।
वेब पत्रिकाओं में भी विविधवर्णी रचनाएँ प्रकाशित।

प्रकाशित कृतियाँ

उपन्यास – गुलमोहर के नीचे… पुकारती जमीं ( सामयिक प्रकाशन से )

कहानी संग्रह – उम्र – दर- उम्र, लाल छप्पा साड़ी , बाँसुरी की चीख, संन्यासी ( राज पब्लिशिंग हाउस का सहयोगी पूनम प्रकाशन से )

यात्रा वृत्तान्त – ईश्वर की तूलिका

कविता संग्रह – जिन्दा रहेंगी कविताएँ ।

साहित्य अकादमी से ऋता शुक्ल के संपादन में प्रकाशित साझा संकलन में एक कहानी ।

कहानियों का मलयालम, तेलुगु में अनुवाद ।

प्रमुख पुरस्कार / सम्मान –
‘ पुकारती जमीं ‘ उपन्यास को नवलेखन पुरस्कार ( राजभाषा विभाग, बिहार सरकार)
प्रथम साहित्य गौरव सम्मान, (स्पेनिन, राँची )
तृतीय शैलप्रिया स्मृति सम्मान
रामकृष्ण त्यागी कथा सम्मान ( सर्व भाषा ट्रस्ट ) 2020 में।

***

संपर्क – सी 1, डी ब्लाॅक, सत्यभामा ग्रैंड, पूर्णिमा काॅम्पलेक्स के पास, कुसई, डोरंडा, राँची, झारखण्ड
ई मेल – anitarashmi2@gmail.com

1 thought on “चाहत – अनिता रश्मि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *