ये जो तबस्सुम है

तबस्सुम भी एक शादाबी का निशाँ होती है,

कभी मौजूं-ए-गुफ़्तगू,  कभी दिल का सामां होती है I

मोहब्बत की तम्हीद तबस्सुम से बयां होती है,

तकल्लुम और तग़ाफुल में भी तबस्सुम अयाँ होती है I

तबस्सुम से ज़िन्दगी संवरी सी नज़र आती है,

वर्ना हर शय मुन्तशिर सी बिखर जाती है I

इसलिए गुजारिश है रखिये हल्की सी तबस्सुम की लकीर,

क्योंकि  तबस्सुम के बिना है “आला” भी फ़क़ीर I

 

 

सपना था वो टूट गया

 

क्या खोया और क्या पाया है,

सब कुछ अब मैं भूल गई,

जब जागी तो मैंने पाया,

माला सपनों की टूट गई I

दुःख की क़ीमत कोई क्या जाने,

आँसू को कोई समझे क्या,

दिल माटी का एक खिलौना,

खेला और फिर टूट गया I

कोई यहाँ अब क्यों आएगा,

मन तू ज़िद क्यूँ करता है,

नदियां जब सागर में मिल गई,

सब से नाता टूट गया I

सब कुछ पहले जैसा ही है,

अंतर तो बस इतना है,

अबकी पतझड़ ऐसा आया,

सावन मेरा छीन लिया I

साहस  कुछ दिन आया तो था,

लेकिन बिलकुल कुछ ऐसे,

जैसे सागर का जल बढ़कर,

फिर पीछे ही लौट गया I

छाया तो मैंने देखी थी,

न मालूम वो किसकी थी,

कोई तो मेरे घर तक आया,

आकर फिर क्यों लौट गया I

 

जहाँ रोशनी ख़त्म न हो

 

मुझे गुलशन में गुल, और बाग़ों में, हरसूं बहार चाहिए,
जिसे बिजलियाँ न जला सकें मुझे आशियाँ  वो चाहिए I

कभी सह लिया, कभी पी गए, कभी मर गए, कभी जी लिए,
मुझे बेवफ़ा से काम क्या, मुझे बावफ़ा कोई चाहिए I

मुझे इस तरह से न छोड़ तू, के न मिले कभी निशाँ कोई,
जो न उजड़ सके कभी बयार से, मुझे वो दयार चाहिए I

जहां न दर्द हो, न टीस हो, न बेकसी, अलम न हो,
जहां रोशनी ख़त्म न हो, मुझे वो मक़ाम चाहिए I

कभी पा लिया, कभी खो दिया, ये अज़ाब ज़िन्दगी का है,
जो हर किसी को मिल सके, मुझे वो सवाब चाहिए I

 

डॉ. रोमा स्मार्ट जोज़फ अध्यापिका होने के साथ – साथ

जानी मानी RJ और  सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

उनके लेखन में सरल और सहज भावाभिव्यक्ति है,

जो अनायास ही मन को छू जाती है.   

10 thoughts on “Kavi Aur Kavita – Dr Roma Smart Joseph

  1. A good and meaningful collection of poems maam. Happy to read and enjoy poetry. Congratulations maam.

  2. Yours is a versatile personality dear Roma . I know you from our college days . U were always at the forefront n among d favourites of not only teachers but batch mates too .. It is u who makes us proudly announce we belong to Roma’s batch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *