ख़्वाहिश – श्रद्धा थत्ते
ख़्वाहिश
मैंने कहा -” ऐ ज़िन्दगी, बस करना इतनी सी इनायत
हर बात में हो सनम और हर तरफ़ हो सनम की सूरत ”
ज़िन्दगी मुस्कुराई और बोली बहुत प्यार से – ” कुबूल है! ”
दिल ने ज़िन्दगी से फिर की एक चाहत
“बस हो मासूम सी शरारत और बेपनाह मोहब्बत”
ज़िन्दगी फिर खिलखिलाई और बोली – ” कुबूल है! ”
ख़्वाहिशों की तो बस होती यही है फ़ितरत
एक पूरी होते ही दूसरी की हो दिल पर हुकूमत
हर बार लगता यही कि
कहती रहे ज़िन्दगी – “कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है!”
श्रद्धा थत्ते सुप्रसिद्ध RJ, गायिका और लेखिका हैं
- पढ़ने के बाद Post के बारे में Comment अवश्य लिखिए .
विशेष :- यदि आपने website को subscribe नहीं किया है तो, कृपया अभी free subscribe करें; जिससे आप हमेशा हमसे जुड़े रहें. ..धन्यवाद!