एक गुज़ारिश है बस इतना कीजिए : गायक – चंदन दास
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 40
एक गुज़ारिश है बस इतना कीजिए
एक गुज़ारिश है बस इतना कीजिए
हमसे मिलने का न वादा लीजिए
आजकल मौसम के तेवर हैं जुदा
बेवजह घर से न निकला कीजिए
मंज़िलों ने खो दिए अपने निशां
अब न उन राहों से गुज़रा कीजिए
दूर होने से न होंगे फ़ासले
बात इतनी सी है समझा कीजिए
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song No. 40 Ik guzarish hai bas itna keejiye … Singer : Chandan Das Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar