Ae khudsa tu hi bata copy



घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने

गीत संख्या – 34

ऐ ख़ुदा तू ही बता हम क्या करें

ऐ ख़ुदा तू ही बता हम क्या करें

कोरोना का खौफ़ बरपा क्या करें

हम हैं राज़ी जिसमें हो तेरी रज़ा

हर कोई है ग़मज़दा हम क्या करें

दहर पर अब रहमतें कर दो अता

मुश्किलों में है जहां हम क्या करें

हम तेरे बंदे हैं ऐ मुश्किल कुशा

फिर मिली क्यों ये सज़ा हम क्या करें

माफ़ कर दो हो गई हो जो ख़ता

रहम कर दे दो शिफ़ा हम क्या करें

  • गीतकार – अशोक हमराही

Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song No. 34 Ae khuda tu hi bata hum kya karen Singer : Ustad Sakhawat Hussain Khan Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar

उस्ताद सख़ावत हुसैन खां निशात ख़ान के नाम से भी मशहूर हैं। “रामपुर – सहसवान” घराने के उस्ताद सख़ावत हुसैन खां ने संगीत की शुरुआती तालीम अपने वालिद उस्ताद इस्हाक़ हुसैन खां और इसके बाद अपने बड़े भाई शुजाअत हुसैन खां से हासिल की। उस्ताद सख़ावत हुसैन खां आकाशवाणी और दूरदर्शन के टॉप रैंक के कलाकार हैं। अनेक सम्मान और पुरस्कारों से नवाजे गए उस्ताद सख़ावत हुसैन खां ने देश – विदेश में अपनी गायकी की छाप छोड़ी है। इनके अनेक कैसेट्स भी रिलीज़ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *