O sajna abhi pardesh raho copy



21 दिन 21 गाने

गीत संख्या – 11



ओ सजना वहीं परदेश रहो



ओ सजना

वहीं परदेश रहो

हम तेरे बिन जी लेंगे

ओ सजना, वहीं परदेश रहो

तुम हो जहां

अभी रहना वहीं

नहीं जाना कहीं,

तुमने किया

हमसे वादा है जो

भूल जाना नहीं,

ओ सजना,

अपना ध्यान रखो

हम अपना खयाल रख लेंगे

ओ सजना

वहीं परदेश रहो

याद तुम्हारी

रहे साथ हमारे

यही क्या कम है,

प्यार तुम्हारा

है अपना सहारा

फिर क्या ग़म है,

ओ सजना,

दिन ये जुदाई के

 किसी तरह काट ही लेंगे

ओ सजना

वहीं परदेश रहो

  • गीतकार – अशोक हमराही

21 Din 21 Gane : Ghar par rahen – Ghar par sunen’ Song No. 11 O sajna wahin pardesh raho Singer : Dr Ranjana Agrahari Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *