कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी : गायिका – वेदिका श्रीवास्तव
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 39
कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी
हो, कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी,
कैसे सपरी, हो sss कैसे सपरी
हो, कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी
घर में पर होगे तो कोरोना कछु ना कर पाएगा
तुरत झपट लेगा जो कोई बाहर मिल जाएगा
इसको सबक सिखाए बिना कैसे सपरी
कैसे सपरी, हो sss कैसे सपरी
हो, कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी
कोरोना है रक्तबीज जो पल पल बढ़े सवायो
इसीलिए सब कहते हैं कोई पास न इसके आयो
इसको अब मिटाए बिना कैसे सपरी
कैसे सपरी, हो sss कैसे सपरी
हो, कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी
दूर रहेगा तो निर्बल होकर कुछ कर न सकेगा
यही अस्त्र है जिससे ये ख़ुद अपनी मौत मरेगा
दूरी इससे बनाए बिना कैसे सपरी
कैसे सपरी, हो sss कैसे सपरी
हो, कोरोना को भगाए बिना कैसे सपरी
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 39 Corona ko bhagaye bina kaise sapari .. Singer : Vedika Srivastava Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar Music Arranger : Amitabh Srivastava