Sajni abhi ghar nahin aayenge copy

21 दिन 21 गाने
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत संख्या – 16
गीत – सजनी अभी घर नहीं आएंगे…
राग शिवरंजनी

ओ सजनी, अभी घर नहीं आएंगे

हो.. अभी घर नहीं आएंगे

अपना खयाल रखना

बच्चों का ध्यान रखनाl

ओ सजनी, अभी घर नहीं आएंगे

मन हो उदास और जब हो निराशा

प्यार तुम्हारा देता हमको दिलासा

तुम घबराना नहीं

दिल को दुखाना नहीं

ओ सजनी, तुम बिन हम जिए जाएंगे

हो.. अभी घर नहीं आएंगे

अपना खयाल रखना

बच्चों का ध्यान रखनाl

ओ सजनी, अभी घर नहीं आएंगे

याद तुम्हारी रहे साथ हमारे

जल्दी ही हम होंगे पास तुम्हारे

अभी मजबूरी है

थोड़ी सी दूरी है

ओ सजनी, तेरे ख़्वाब सजाएंगे

हो.. अभी घर नहीं आएंगे

अपना खयाल रखना

बच्चों का ध्यान रखना

ओ सजनी, अभी घर नहीं आएंगे


गायक – मदन गोपाल
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही

श्री मदन गोपाल एक जाने माने गायक हैं।
आकाशवाणी और दूरदर्शन के शीर्ष कलाकार श्री मदन गोपाल ने अब तक सैकड़ों गीत – ग़ज़ल – भजन और लोकगीत गाए हैं।
उनके आध्यात्मिक गुरु हैं श्री प्रेम रावत और संगीत गुरु हैं श्री केवल कुमार।
श्री केवल कुमार के संगीत निर्देशन में श्री मदन गोपाल ने लगभग 500 गीत गाए हैं…प्रस्तुत हैं इन्हीं दोनों की ये संगीत रचना, जिसे आप सराहे बिना नहीं रह सकेंगे।
धन्यवाद
🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *