c copy



घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने

गीत संख्या – 53

नाही घर से निकरो मोरे सैयां

 नाही घर से निकरो मोरे सैयां

बाहर कोरोना घूम रहा है

पकड़ न ले तोरी बईयां …

जाओगे तुमको जाने न दूंगी

पांव परूं तोरी बिनती करूंगी

 दूंगी रोए रोए तुमको दुहइयां

बाहर कोरोना घूम रहा है

पकड़ न ले तोरी बईयां

नाही घर से निकरो मोरे सैयां

बाहर कोरोना घूम रहा है

पकड़ न ले तोरी बईयां …

कसम जो मोरी बात न मानी

करने दूंगी नाही मनमानी

लूंगी गिन गिन तुम्हरी बलइयां

बाहर कोरोना घूम रहा है

पकड़ न ले तोरी बईयां

नाही घर से निकरो मोरे सैयां

बाहर कोरोना घूम रहा है

पकड़ न ले तोरी बईयां …

  • गीतकार – अशोक हमराही

Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 53 Nahi nikro ghar se more saniyan Singer – Dr Poonam Srivastava Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar

संगीत कला संस्थान लखनऊ की निदेशक डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव ने संगीत की शिक्षा लब्ध प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत गायक डॉक्टर सुरेंद्र शंकर अवस्थी से प्राप्त की, जबकि लोक संगीत की शिक्षा प्रसिद्ध लोक संगीत गायिका प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव से भातखंडे संगीत संस्थान लखनऊ में प्राप्त की उन्होंने संगीत गायन निपुण एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. गायन के साथ-साथ वायलिन वादन में भी संस्थान द्वारा निपुण की शिक्षा प्रसिद्ध वायलिन वादक प्रोफेसर गोपाल चंद्र नंदी से प्राप्त की डॉ पूनम श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रेडियो एफएम बैंड की सिगनेचर ट्यून ‘सात सुरों के संग तराने लाए’ में भी अपनी आवाज़ दी है. वह निरंतर संगीत की सेवा करते हुए अनेक विश्वविद्यालयों में संगीत परीक्षक के रूप में सेवारत हैं संगीत गायन में ऑल इंडिया रेडियो के अनुमोदित कलाकार के रूप में भारत के साथ-साथ श्रीलंका आदि देशों में परीक्षक एवं अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *