गणपति वंदना : सुधा त्रिपाठी शुक्ला

0
Untitled-2

गणपति वंदना

श्री गणेशाय नमः
हर दिन धर लो ध्यान
प्रथम प्रणाम कर
श्री गणपति जी को ,
जीवन लो अपना सुधार
गणाध्यक्ष हैं बुद्धि प्रदाता,
मंगलवार को अंगारक रुप
सजाएं
सिद्धी विनायक बन जाएं
हर दिन धर लो ध्यान
श्रावण मास करें शिव पूजा,
भाद्रमास में पूजा करवाएं
ऐसे प्रिय गणपति जी का,
चतुर्थी को पूजन कर लो ,
संकष्टी को जो कर ले पूजन,
संकट सारे हर ले जाएं।
हर दिन धर लो ध्यान
बारह मास करे जो पूजा,
पूरी हो उसकी सब आशा,
जो नित करे आरती सेवा,
हो प्रसन्न गणपति देवा।
बुद्धि दान का देते झटपट,
निर्मल मति कर देते हैं ,
हल्दी, दूर्वा, सिंदूर चढ़ाओ,
मोदक का फिर भोग लगाओ,
हर दिन धर लो ध्यान
उदारमना तुम बन जाओ,
मात-पिता की सेवा करके ,
बप्पा के प्रिय बन जाओगे,
चिंता सारी दूर करेंगे
हर दिन धर लो ध्यान
गणपति बप्पा मोरया विघ्न-विनाशक मोरया


८/७/२०२०
संकष्टी गणेश चतुर्थी
सुधा त्रिपाठी शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *