ग़ज़ल – ये कौन सा दयार है … गायिका – शोभना राव
21 दिन 21 गाने
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
संख्या – 15
ग़ज़ल – ये कौन सा दयार है …
ये कौन सा दयार है मंज़िल है कौन सी
ये किस जगह पे ले हमें आई है ज़िन्दगी
मंज़र ये कौन सा है ये कैसी है बेबसी
हमने तो ख्वाब में भी ये देखा नहीं कभी
सुनसान रास्ते हैं ये वीरान हर नज़र
पहचाने हुए लोग भी लगते हैं अजनबी
बदलेंगे ये हालात ये हमको यकीन है
इक दिन क़फ़स को तोड़ के आएगी हर ख़ुशी
गायिका – शोभना राव
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
शोभना राव, ग़ज़ल – गीत – भजन – उपशास्त्रीय संगीत और लोक संगीत के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम हैं। वह आकाशवाणी और दूरदर्शन की शीर्ष ग्रेड गायिका हैं।
देश-विदेश में ख्याति प्राप्त शोभना राव दिल्ली में रहती हैं, लेकिन संगीत के इस महायज्ञ में उन्होंने दुबई से ग़ज़ल Record करके भेजी है…गिटार पर उनका साथ दिया है उनके बेटे अक्षय राव ने, जो Landmark Dubai में काम करते हैं।
सीमित साधनों में उन्होंने घर पर ही गाना Record किया है … इसके लिए हम उनके शुक्रगुज़ार हैं.
धन्यवाद
🙏