आदिदेव महादेव, हे त्रिशूल धारी : गायक – पं. सुखदेव चतुर्वेदी
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 44
आदिदेव महादेव, हे त्रिशूल धारी
आदिदेव महादेव, हे त्रिशूल धारी
शिवशंकर दुखभंजन भक्तन हितकारी
भक्तन हित गंगा को धरती पर लाए
विष पीकर नीलकंठ प्रभु तुम कहलाए
पाप हरन ताप हरन, हे त्रिनेत्र धारी
नाद- नृत्य, अक्षर – स्वर तुमने बनाए
पाप – पुण्य, गुन – अवगुन तुमने बताए
जग का कल्याण करें भोले भंडारी
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song No.44 Aadidev mahadev hey trishuldhari … Singer : Pt Sukhdev Chaturvedi Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar Pakhavaj : Sukhad Munde
ध्रुपद गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी ध्रुपद गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी दरभंगा घराने के म्रुधंय गायक स्वर्गिय पं. बिदुर मलिक जी के प्रधान शिष्यों मे से एक हैं। उन्होंने देश विदेश के लगभग सभी मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है और कई बड़े बड़े पुरस्कार प्राप्त किया है. पंडित सुखदेव चतुर्वेदी ने कई फ़िल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखरा हैं. इनमें से कुछ प्रमुख फ़िल्में हैं – सुप्रसिद्ध गायक-संगीतकार भूपेन हज़ारिका के संगीत निर्देशन में बनी फ़िल्म दमन, सुष्मिता सेन और मनीषा कोईराला अभिनीत फ़िल्म पैसा वसूल, एकता कपूर निर्देशित फ़िल्म रागिनी MMS हैं. पंडित सुखदेव चतुर्वेदी ने देवों के देव महादेव, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सिया के राम आदि टीवी धारावाहिकों में भी संगीत दिया है. पंडित सुखदेव चतुर्वेदी का पहला फ्यूज़न एलबम मोक्ष डी जे हुसैन ने 1999 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे, जिसके ट्रैक्स को पॉप सिंगर मेडोना ने भी अपनी एलबम में लिया। बॉलीवुड में सबसे पहले चंटिग की शुरुआत उन्होंने ही की थी। आज के समय में हमारी लुप्त होती धरोहर ध्रुपद गायिकी को बचाने और आगे बढ़ाने में पंडित सुखदेव चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान है। अभी हाल ही में ही मुंबई, मथुरा और उत्तरखंड मे पंडित सुखदेव मयुजिक गुरूकुल के कुल 6 सेंटर शुरू हुए हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार पंडित जी के शिष्य हैं जिनमें मुख्य रूप से जुबिन नौटियाल, मीत ब्रदर, प्रीति पिंकी, शैखर सुमन इत्यादि शामिल हैं। पंडित सुखदेव चतुर्वेदी ने कई रिएलिटी शोज़ में जज की भूमिका भी निभाई है.