कोरोना को हराना है तो घर में रहियो : गायिका – डॉ प्रतिभा मिश्रा
घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने
गीत संख्या – 69
कोरोना को हराना है तो बच के रहियो
कोरोना को हराना है तो घर में रहियो
कोरोना को हराने का राज़ यही है
कोरोना से बचने का इलाज़ यही है
मास्क पहन कर रहियो
ना किसी से मिलियो जुलियो
दूर दूर से ही सबसे
बस दुआ सलाम करियो
बार बार साबुन से हाथ धोते रहियो
कोरोना को हराना है तो घर में रहियो
कोरोना से बचने का इलाज़ यही है
कोरोना को हराना है तो बच के रहियो
कोरोना को हराना है तो घर में रहियो
कोरोना को हराने का राज़ यही है
कोरोना से बचने का इलाज़ यही है
गर संयम से रह लोगे
थोड़ी मुश्किल सह लोगे
तो फिर कोरोना से भी
तुम छुटकारा पा लोगे
रहो सुरक्षित और ई सबको बतलइयो
कोरोना को हराना है तो घर में रहियो
कोरोना से बचने का इलाज़ यही है
कोरोना को हराना है तो बच के रहियो
कोरोना को हराना है तो घर में रहियो
कोरोना को हराने का राज़ यही है
कोरोना से बचने का इलाज़ यही है
- गीतकार – अशोक हमराही
Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 69 Corona ko harana hai to bach ke rahiyo ji Singer – Dr Pratibha Mishra Lyricist : Ashok Hamrahi Music Director : Kewal Kumar
डॉ प्रतिभा मिश्रा संगीत में निपुण हैं. उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. संगीत विषय में कानपुर विश्वविद्यालय से आकाशवाणी और दूरदर्शन की ग्रिडेड कलाकार गुरु शिष्य परंपरा में शिक्षा ग्रहण की है. श्री सुरेंद्र शंकर अवस्थी, श्री विद्याधर व्यास, श्री रमेश कुमार, लोक संगीत में श्री सूरज नारायण लाल से और वर्तमान में श्रीमती रश्मि चौधरी जैसे संगीत की विधिवत शिक्षा प्राप्त की है. वर्तमान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और प्रतिभा दर्शन सामाजिक शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक सेवा संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष एवं संगीत शिक्षा देने का कार्य में संलग्न है. डॉ प्रतिभा मिश्रा का गाया ये गीत सुनिए ….. Like करिए… Share करिए …..और अपने विचार भी अवश्य लिखिए। धन्यवाद 🙏