बालकनी की चिड़िया – दिव्या त्रिवेदी
बालकनी की चिड़िया
सुनो
तुम्हारी बालकनी में हर सुबह
रोज एक चिड़िया आती है ना
कोई गीत गा कर सुनाती है ना
पंख फैला कर कुछ बताती है ना
फुदक फुदक कर तुम्हारा ध्यान
खींच अपनी ओर लाती है ना
किसी दिन वो न आए, न गाए तो
समझना वो नहीं है कहीं
चिड़िया उड़ गई अपने देश
जहां से आई थी वहीं
परदेस का प्रवास पूरा कर
तुम्हारी बालकनी की चिड़िया
अभी कैसी है, बताना
अरे वही चिड़िया,
थोड़ी सुनहरी सी, यादों के जैसी
जिसे तुम भगाते रहते हो
उड़ा देते हो बहुत दूर बार-बार
पर वो आदतन लौट आती है
तुम्हारी बालकनी में हमेशा
उसके सपनों के नीड़ सी है ना
बालकनी तुम्हारी
यहां खुश रहती है वो, सुकून से
दाना-पानी कुछ चाहती नहीं
चाहती है बस कुछ क्षण का बसेरा
जाने क्यूं तुम घबरा जाते हो
उसके आने से, उसके गाने से
बंद कर लेते हो दरवाजा
जो बालकनी से
तुम्हारे कमरे में खुलता है
और दूर भागना चाहते हो
पर चिड़िया बहुत ढीठ है ना
बंद दरवाजा देख कर भी
आती है, गाती है, जानती है वो
तुम भी कुछ-कुछ चाहते ही हो
वो आए और गाए
देखना नहीं चाहते उसे, पर
गीत जरूर सुनते हो उसका
क्यूंकि उसके गीत में तुम हो ना
और
खुद को सुनना कौन नहीं चाहता
लेकिन,
किसी दिन वो न आए, न गाए तो
समझना वो नहीं है कहीं
क्यूंकि वो जब तक रहेगी
तुम्हें तुम्हारा गीत जरूर सुनाएगी
तुम्हारी बालकनी की चिड़िया
दिव्या त्रिवेदी हिंदी भाषा की जानी-मानी कवियित्री हैं
- पढ़ने के बाद Post के बारे में Comment अवश्य लिखिए .
विशेष :- यदि आपने website को subscribe नहीं किया है तो, कृपया अभी free subscribe करें; जिससे आप हमेशा हमसे जुड़े रहें. ..धन्यवाद!
ख़ूबसूरत प्रस्तुति 👌💐💐💐💐💐
चन्द्र जी बहुत बहुत आभार आपका, मेरी प्रत्येक लेखनी पर अपनी प्रतिक्रिया प्रेषित करने के लिए, 🙏💐
वाह बहुत सुंदर कविता।
दिव्या जी संवेदनाओं को चुनकर बड़ी ख़ूबसूरती से संजो देती हैं .. साधुवाद 🌹🌹
राजुल दीदी बस सीख रही हूं, आप सासनेहा साथ देती रहिए, आभार… 🙏💐
प्रकृष्ट रचना। 👌👌👌👌🌻🌻🌻🌻🌻लेखिका पर ईश्वर ऐसे ही अपनी कृपा बनाए रखे
खुद को सुनना कौन नहीं चाहता है, कितनी सरलता से आपने कितनी बड़ी बात कह दी, अद्भुत है ये रचना
मन भींग गया पढ़कर । अनेक आशीर्वाद ।
हृदस्पर्शी लेखन
Usually I do not learn article on blogs, however I wish to say that this write-up very forced me
to take a look at and do it! Your writing style has been amazed me.
Thanks, very nice post.
Also visit my web site … Buy CBD
बालकनी की चिड़िया – दिव्या
त्रिवेदी – प्रकाशक http://kouhei-ne.jp/link3/link3.cgi?mode=cnt&no=8&hpurl=https://ringkas.kemdikbud.go.id%2Fdominoqq/