कहां हूं मैं ? – दिव्या त्रिवेदी
कहां हूं मैं ?
कहां हूं मैं ?
सुनो, जानते हो तुम…
मैं रोज आती हूं।
खुद को ढूंढती हुई,
तुम्हारी यादों की महफ़िल में।
घूमती हूं तुम्हारे
एहसास की गली-गली।
छानती हूं तुम्हारे
भावों का कोना-कोना।
सुनती हूं तुम्हारी
धड़कनों की सरगम।
टटोलती हूं तुम्हारी
सांसों के मनके-मनके।
पर खाली हाथ ही
लौट आती हूं मैं।
नहीं पाती हूं मैं खुद को
तुम में कहीं जरा सी भी।
और तुम कहते हो कि
मैं तुम्हारे कण-कण में हूं।
दिव्या त्रिवेदी हिंदी भाषा की जानी-मानी कवियित्री हैं
- पढ़ने के बाद Post के बारे में Comment
- लिखिए .
विशेष :- यदि आपने website को subscribe नहीं किया है तो, कृपया अभी free subscribe करें; जिससे आप हमेशा हमसे जुड़े रहें. ..धन्यवाद!
वाह… अति सुन्दर 👌👌👌👌👌
💐💐💐💐💐
Really Superb 👌👌👌