बिन तेरे – दिव्या त्रिवेदी
बिन तेरे
मैं नहीं
नहीं मैं
कुछ नहीं
कहीं नहीं।
बस यूं ही
जब भी तू
पुकार ले
मुझे कभी
बस लगे
तभी मुझे
मैं भी हूं
यहीं कहीं
यूं ही कहीं
हां हूं मैं
मैं भी हूं।
बिन तेरे
पुकार के
मैं नहीं
नहीं मैं
कुछ नहीं
कहीं नहीं।
पुकार ले
यूं ही कभी
तू मुझे
हां मुझे ही
बेवजह यूं
बेसबब ही
दे पता
यूं ही कभी
हां हूं मैं
यूं ही कहीं।
बिन तेरे
मैं नहीं
नहीं मैं
कुछ नहीं
कहीं नहीं
बिन तेरे।
दिव्या त्रिवेदी हिंदी भाषा की जानी-मानी कवियित्री हैं
- पढ़ने के बाद Post के बारे में Comment
- लिखिए .
विशेष :- यदि आपने website को subscribe नहीं किया है तो, कृपया अभी free subscribe करें; जिससे आप हमेशा हमसे जुड़े रहें. ..धन्यवाद!
काम शब्दों में बहुत कुछ लिख दिया
Marvellous 👌👌👌🌹🌹🌹🌹🌹