घर पर रहें : घर पर सुनें : हर दिन नए गाने

गीत संख्या – 48

संकट की इस विकट घड़ी में नाम ही एक अधारा

संकट की इस विकट घड़ी में नाम ही एक अधारा

मन में अब विश्वास जगा दो जग के पालनहारा

बोलो राम राम राम

बोलो श्याम श्याम श्याम

नाम तुम्हारा लेकर पाथर पानी में तिर जाते

तुम्हरी महिमा गा गा कर पापी पावन हो जाते

तुम्हरे नाम का सुख देता है हर दुख से छुटकारा

मन में अब विश्वास जगा दो जग के पालनहारा

संकट की इस विकट घड़ी में नाम ही एक अधारा

बोलो राम राम राम – बोलो श्याम श्याम श्याम

रास रचाकर जग को तुमने प्रेम का धर्म सिखाया

सारथि बनकर जीवन को जीने का मर्म बताया

हे गोपेश्वर हे योगेश्वर तुम्हरा हमें सहारा

मन में अब विश्वास जगा दो जग के पालनहारा

संकट की इस विकट घड़ी में नाम ही एक अधारा

बोलो राम राम राम – बोलो श्याम श्याम श्याम

  • गीतकार – अशोक हमराही

Ghar Par Rahen Ghar Par Sunen Song 48 Sankat ki is vikat ghadi mein naam hi ek adhara… Singer – Bhajan Samrat Padma Shri Anup Jalota Lyrics : Ashok Hamrahi Music : Kewal Kumar

“कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में सकारात्मक रहने की प्रेरणा देते हुए पद्मश्री अनूप जलोटा जी ने ये भजन घर में रहते हुए बिना किसी साधन के रिकॉर्ड किया है … हम सभी उनके गाये इस भजन को उनका आशीर्वाद समझ कर ग्रहण करते हैं… और आदर – सम्मान सहित उनका आभार व्यक्त करते हैं.” *घर पर रहें – घर पर सुनें* “हर रोज़ नए गाने”

Anup Jalota is an Indian singer and musician, best known for his performances in the Hindu devotional music, bhajan, and the Urdu form of poetry, ghazal. … Padma Shri for 2012 has been conferred upon him in the field of Art-Indian Classical Music- Vocal by Government of India.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *