तू मन अनमना न कर अपना – कवि भारत भूषण अग्रवाल
तू मन अनमना न कर अपना तू मन अनमना न कर अपना, इसमें कुछ दोष नहीं तेरा धरती के काग़ज़ पर मेरी, तस्वीर अधूरी रहनी थी रेती पर लिखे नाम जैसा, मुझको दो घड़ी उभरना था मलयानिल के बहकाने पर, बस एक प्रभात निखरना था गूंगे के मनोभाव जैसे, वाणी स्वीकार न कर पाए ऐसे ही मेरा हृदय-कुसुम, असमर्पित सूख बिखरना था जैसे कोई प्यासा मरता, जल के अभाव में विष पी ले मेरे जीवन में भी कोई, ऐसी मजबूरी रहनी थी इच्छाओं के उगते बिरुवे, सब के सब सफल नहीं होते हर एक लहर के जूड़े में, अरुणारे कमल नहीं होते माटी का अंतर नहीं मगर, अंतर रेखाओं का तो है हर एक दीप के हँसने को, शीशे के महल नहीं होते दर्पण में परछाई जैसे, दीखे तो पर अनछुई रहे सारे सुख-वैभव से यूँ ही, मेरी भी दूरी रहनी थी मैंने शायद गत जन्मों में, अधबने नीड़ तोड़े होंगे चातक का स्वर सुनने वाले, बादल वापस मोड़े होंगे ऐसा अपराध किया होगा, जिसकी कुछ क्षमा नहीं होती तितली के पर नोचे होंगे, हिरनों के दृग फोड़े होंगे अनगिनती कर्ज़ चुकाने थे, इसलिए ज़िन्दगी भर मेरे...